#1 जॉन सीना और बतिस्ता
Ad
जॉन सीना और बतिस्ता के बीच काफी हीट रही है और 2000 से डेवलपमेंट में काम करने वाले जॉन ने 2002 में मेन रोस्टर का रुख किया जबकि बतिस्ता भी उसी समय WWE का हिस्सा थे।
बटिस्टा ने 2010 में कम्पनी छोड़ी और 2013-14 में उसे दोबारा जॉइन की लेकिन इस दौरान वो सीना के किरदार और 2008 से PG एरा के कंटेंट से खासे नाखुश थे।
लेखक: डेविड मार्क्वेज़; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor