#4 ड्रू मैकइंटायर की पहली WWE चैंपियनशिप जीत
ड्रू मैकइंटायर ने अपनी पहली WWE चैंपियनशिप ब्रॉक लैसनर को हराकर अपने नाम की थी। इसकी वजह से ये बात तो तय थी कि वो काफी पुश प्राप्त करेंगे। वो 202 दिनों तक चैंपियन रहे जो एक बड़ी बात है। इस दौरान कई रेसलर्स ने उनसे टाइटल को जीतने का प्रयास किया लेकिन सभी नाकाम रहे।
अगर ड्रू की चैंपियनशिप के दौरान किसी चीज की कमी थी तो वो थी लाइव ऑडिएंस की। कोरोना के कारण फैंस घरों और थंडरडॉम के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे लेकिन इसका मजा बढ़ जाता अगर फैंस शो के दौरान वहाँ मौजूद होते। इससे चैंपियन और चैलेंजर दोनों को लाभ होता।
#3 कोफी किंग्स्टन की पहली WWE चैंपियनशिप जीत
कोफी किंग्स्टन ने WrestleMania 35 में इतिहास रच दिया जब वो ग्यारह सालों के बाद WWE चैंपियन बन गए। इसने उनके करियर में एक नए सफर की शुरुआत कर दी। इस दौरान रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस, डॉल्फ जिगलर और समोआ जो जैसे दिग्गजों ने उनसे WWE चैंपियनशिप जीतने की नाकाम कोशिश की।
कोफी ने सबको एंटरटेन किया और बेहद अच्छी कहानी को दिखाया एवं रिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। कोफी ने ब्रॉक लैसनर के हाथों हार दर्ज की पर जिस तरह से वो हार प्राप्त हुई वो उनके काम और उनकी मेहनत को सही से नहीं दर्शाता है। कोफी को बेहतर तरीके से हारने का मौका मिल सकता था।