WWE में हर साल होने वाले ड्राफ्ट के जल्द ही होने की अफवाह है और WWE ने तो सुपरस्टार्स को दूसरे ब्रांड्स में भेजना शुरू भी कर दिया हैै। टेगन नॉक्स, शॉटजी ब्लैकहर्ट और फिन बैलर जैसे सुपरस्टार्स को हाल ही में NXT से SmackDown में प्रमोट किया गया है। वहीं, NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस इस हफ्ते Raw में डेब्यू करते हुए दिखाई दिए थे।इसके अलावा मैंडी रोज को NXT का हिस्सा बनाया जा चुका है और नेओमी को SmackDown में भेजे जाने की खबर है। आने वाले हफ्तों में कुछ और सुपरस्टार्स को दूसरे ब्रांड्स में भेजने का फैसला किया जा सकता है और खबर है कि अक्टूबर के महीने में WWE ड्राफ्ट होना है। इस ड्राफ्ट में कई WWE कपल्स के अलग होने का खतरा बना हुआ है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE कपल्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें ड्राफ्ट में अलग किया जा सकता है।5- कैरियन क्रॉस को बिना स्कार्लेट के WWE मेन रोस्टर में आधिकारिक रूप से शामिल किया जा सकता है View this post on Instagram A post shared by Official Karrion Kross © (@wwekarrionkross)इस हफ्ते Raw में कैरियन क्रॉस का मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिला था और डेब्यू के बाद क्रॉस को जैफ हार्डी के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। क्रॉस वर्तमान NXT चैंपियन हैं और इसका मतलब यह है कि उन्हें अभी तक आधिकारिक रूप से मेन रोस्टर का हिस्सा नहीं बनाया गया है। आपको बता दें, क्रॉस Raw में बिना स्कार्लेट के दिखाई दिए थे।शायद यही वजह है कि जैफ हार्डी के खिलाफ मैच में उन्हें हार मिली थी। आपको बता दें, स्कार्लेट अभी तक NXT में क्रॉस के लिए बेहतरीन मैनेजर साबित हुई हैं और Raw में मिली हार के पहले क्रॉस अनडिफिटेड स्ट्रीक पर थे। स्कार्लेट मैनेजर के अलावा रेसलर भी हैं और वह पिछले कुछ महीनों में मेन रोस्टर में बैकस्टेज मौजूद थी।हालांकि, अभी भी उनका Raw या SmackDown में डेब्यू होना बाकी है। इस बात की संभावना ज्यादा लग रही है कि कैरियन क्रॉस आने वाले समय में पूरी तरह Raw का हिस्सा बन सकते हैं जबकि उनकी वाइफ स्कार्लेट रेसलर के रूप में NXT में काम करना शुरू कर सकती हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!