#2 पेज और अल्बर्टो डेल रियो
Ad
यहां पर पेज क्या सोच रही थी? उन्हें एक तो पहले ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे और फिर इस रिश्ते के बाद उसमें भी गिरावट आ गयी। जहां तक बात WWE की है, पेज ने इसमें अब दिलचस्पी लेना कम कर दिया है। क्यों? क्योंकि उनके बॉयफ्रेंड में वैलनेस पालिसी भंग की थी। डेल रियो के बाद पेज के ससपेंड होने में कोई संयोग की बात नहीं है और इस समय वो अपने बचे हुए सभी मौकों को यूँ ही गंवा रही है। ऐसा कहते हुए बुरा लग रहा है लेकिन जब तक इस रिश्ते में बदलाव नहीं आता तब तक दोनों की ज़िंदगी में मुश्किलें आती रहेंगी।
Edited by Staff Editor