जानिए WWE की शादीशुदा जोड़ी और उनके बच्चों के बारे में
Advertisement
एक सफल रिश्ते के लिए WWE काफी स्ट्रेस से भरा माहौल हो सकता है इसलिए किसी भी रिश्ते के मजबूती के लिए उसमें मौजूद दोनों सदस्यों को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की ज़रूरतों को समझना काफी ज़रूरी है।
बिज़नेस में कई कपल बने हैं और दोनों मिलकर अपने एक उद्देश्य की ओर काम कर रहे हैं। इसी तरह सफल शादीशुदा जिंदगी का यही राज है। ऐसी कई जोड़ियाँ हैं जिन्होंने कंपनी में ही रहते हुए अपनी कहानी आगे बढ़ाई। प्रो रैसलिंग बिज़नेस में बनी कई जोड़ियाँ आज माता-पिता बन चुके हैं।
ये रहे 5 प्रो रैसलिंग जोड़ियाँ और उनका परिवार:
ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन
भले ही ये रिश्ता स्टोरीलाइन के तहत शुरू किया गया हो, लेकिन जल्द ही इसने सचाई का रूप ले लिया। जब ट्रिपल एच उनकी क्वाड इंजरी के बारे में बात करते हैं तो उन्होंने बताया कि किस तरह स्टैफनी ने उनका ख्याल रखा और दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ। 2003 में उनकी शादी हुई और तबसे दोनों साथ हैं।
शादीशुदा जोड़े के रूप में दोनों कई सालों तक WWE यूनिवर्स पर राज करते रहे और आज बैकस्टेज उनका प्रभाव देखने मिलता है। उनकी वापसी कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं की जा सकती।
द गेम और द बिलियन डॉलर प्रिंसेज़ के अलावा कंपनी में कोई दूसरा पावर कपल नहीं है। सालों से कंपनी की कमान उनके हाथों में है और दोनों उसपर काफी प्रभाव डाल रहे हैं। उनके तीन बेटियां हैं।
स्टैफनी ने जुलाई 2006 में औरोरा रोस को जन्म दिया। जुलाई 2008 में मर्फी क्लैर, और वॉन एवलिन का जन्म अगस्त 2010 में हुआ।