कई बार एक रैसलर्स की पहचान उसकी फिनिशिंग मूव से होती है। कोई भी बड़ा मैच बिना फिनिशिंग मूव के खत्म हो तो थोड़ा अधूरा सा लगता है। बिना स्टोन कोल्ड स्टनर के ना तो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन होते और ना ही RKO के बिना रैंडी ऑर्टन होते। लेकिन रैंडी ऑर्टन ने RKO मूव की खोज नहीं कि, ये डायमंड डैलस पेज के स्टनर का एक्सटेंशन है। उसी तरह स्टीव ऑस्टिन ने भी स्टनर की खोज नहीं कि। बल्कि इसकी खोज उनके ECW साथी मिक्की व्हिपरेक ने की थी जो उस समय मूव को एहिपर स्नैपर कहा करते थे। ये रहे 5 मौजूदा फिनिशिंग मूव्स और उनके खोज करने वाले रैसलर्स:
#5 सुपरकिक - क्रिस एडम्स
1 / 5
NEXT