WWE में पिछले कुछ दशकों से फीमेल सुपरस्टार्स( Superstars) अपना परचम लहरा रही हैं।साथ हीं कई फैंस के लिए प्रेरणा बन रही हैं। WWE में अभी पहले से कहीं ज्यादा फीमेल सुपरस्टार्स हैं। कुछ फीमेल सुपरस्टार्स तो दूसरी, तीसरी और यहाँ तक की चौथी पीढ़ी की सुपरस्टार हैं, जो कंपनी में इस समय काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं।हाल ही में हुए बड़े रिलीज के बाद भी कई पूर्व सुपरस्टार्स की बेटियाँ कंपनी के वर्तमान रोस्टर से जुड़ी हुई हैं। आइए देखते हैं वो 5 दिग्गज सुपरस्टार्स की बेटियों के नाम जो WWE के वर्तमान रोस्टर से जुड़ी हुई हैं।#5. साइम जॉनसन – WWE दिग्गज द रॉक की बेटीKat Bourne@tweetsbyakatRemember when The Rock came to the PC to learn from the true legend @VanessaBorneWWE? I do.9:19 AM · Jan 5, 2022154Remember when The Rock came to the PC to learn from the true legend @VanessaBorneWWE? I do. https://t.co/9zD5RRzAEgसाइमन जॉनसन ने 2020 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। जॉनसन अभी 20 साल की हैं और कई बार चोटिल होने के बाद वह अभी कंपनी के साथ पिछले 2 साल से ट्रेनिंग कर रही हैं। अपने पिता द रॉक की तरह साइमन जॉनसन से भी कंपनी एक धमाकेदार डेब्यू की उम्मीद कर रहा है। जॉनसन अभी परफॉरमेंस सेंटर में डेवलपमेंट रोस्टर का हिस्सा हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर वो कब WWE में आधिकारिक तौर पर डेब्यू करती हैं।#4 नटालिया- WWE हॉल ऑफ फेमर जिमी "द एनविल" निडहार्ट की बेटी View this post on Instagram Instagram Postनटालिया WWE के इतिहास में कंपनी के साथ सबसे ज्यादा रहने वाली महिला सुपरस्टार हैं। 2007 में कंपनी के साथ जुड़ने के बाद नटालिया ने 2008 में मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था। नटालिया पूर्व डीवास और SmackDown विमेंस चैंपियन हैं। नटालिया WWE हॉल ऑफ फेमर जिमी निडहार्ट की बेटी और ब्रेट हार्ट की रिश्तेदार हैं। नटालिया हमेशा से रिंग में अपने अच्छे स्वभाव के कारण जानी जाती हैं।नटालिया फिलहाल SmackDown में काम कर रही हैं। साथ हीं में पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन Total Divas शो की मुख्य किरदार रही हैं। वह अकेली ऐसी विमेंस सुपरस्टार हैं जो शो के सभी 7 सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं। नटालिया इस साल विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा भी होने वाली हैं।