4- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही रोमन रेंस को WWE SmackDown में रोक पाना मुश्किल हो गया है। इस दौरान रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ऐज, डेनियल ब्रायन, केविन ओवेंस, जे उसो जैसे स्टार्स को हरा चुके हैं और इस वक्त ब्लू ब्रांड में ज्यादा सुपरस्टार्स नहीं रह गए हैं जो कि ट्राइबल चीफ को टक्कर दे सके।
हालांकि, अगर कैरियन क्रॉस SmackDown के जरिए अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हैं तो वह रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड शुरू करके उनके यूनिवर्सल टाइटल के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। कैरियन क्रॉस उन सभी सुपरस्टार्स से काफी अलग हैं जिनका रोमन ने अभी तक सामना किया है और इन दोनों सुपरस्टार्स की टक्कर देखने में फैंस को जरूर काफी मजा आएगा।
3- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले
WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने भी यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की तरह काफी कम समय में कई सारे सुपरस्टार्स को हरा दिया है और इस वक्त रेड ब्रांड में उनके लिए प्रतिदंद्वियों की कमी हो चुकी है। यही कारण है कि Hell in a Cell पीपीवी में वह तीसरी बार ड्रू मैकइंटायर का सामना करने जा रहे हैं।
अगर कैरियन क्रॉस Raw में डेब्यू करते हैं तो तुरंत ही उन्हें WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ फ्यूड में शामिल किया जा सकता है। कैरियन क्रॉस भी बॉबी लैश्ले की तरह तगड़े सुपरस्टार हैं और अगर इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड होता है तो लैश्ले के लिए क्रॉस को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।