हर वर्ष WWE में नए रैसलर और टैग टीम डेब्यू करती हैं, जिनमें से WWE द्वारा बाद में कुछ को ही अच्छा पुश दिया जाता है। भले ही डेब्यू करने के बाद इन रैसलर को अच्छी स्टोरीलाइन में जगह दी जाए, लेकिन एक समय बाद इनमें से कुछ रैसलर को उतना अच्छा बुक नहीं किया जाता, जितना वे डिज़र्व करते हैं।
WWE के इतिहास में कई ऐसे रैसलर और टैग टीम हुई, जिन्हें WWE यूनिवर्स के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का कोई दूसरा मौका नहीं दिया गया। यही कारण रहा कि इनमें से कुछ रैसलर ने WWE छोड़ दी, जबकि कुछ रैसलर सिर्फ पैसों के लिए अभी भी WWE में काम कर रहे हैं। इसके विपरीत द शील्ड जैसी टीम जिन्होंने WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही अपने रास्ते में आने वाली हर मुसीबतों को उखाड़ फेंका और आज इस टीम के तीनों ही रैसलर अपना बहुत बड़ा नाम बना चुके हैं।
आइए जान लेते हैं 5 रैसलर के बारे में, जिनका डेब्यू तो काफी बड़ा हुआ, लेकिन अंत निराशाजनक रहा।
#5 टैज
टैज को भले ही बहुत कम WWE फैन जानते हैं लेकिन टैज ने सन 2000 में हुए रॉयल रंबल में अपना डेब्यू किया था जो WWE के इतिहास में हुए कुछ सर्वश्रेष्ठ डेब्यू में से एक है। रॉयल रंबल में WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने एक ओपन चैलेंज रखा था, जिसका जवाब देते हुए टैज ने वहां बैठे सभी दर्शकों को हैरान करते हुए उस मैच में जीत दर्ज की।
इसके बाद से ही टैज का करियर टॉप में चल रहा था। जहां टैज ने ECW चैंपियनशिप जीती, किंतु कुछ समय बाद से ही WWE द्वारा टैज को काफी कमजोर बुक किया जाने लगा। स्मैकडाउन में हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मुकाबले में ट्रिपल एच ने टैज को हरा दिया, जिसके बाद टैज अपने हाथ में हुई इंजरी के कारण WWE से दूर रहे।
WWE में डेब्यू करने के 1 साल बाद रॉयल रंबल मैच में टैज सिर्फ 10 सेकेंड में एलिमिनेट हो गए, जो सभी के लिए काफी हैरान कर देने वाला पल था। जिसके बाद से ही वो WWE में रैसलिंग छोड़ माइकल कॉल के साथ मिलकर कमेंट्री बेंच में बैठकर कमेंट्री करने लगे।
Get all Wrestlemania 35 News in Hindi here
#4 द न्यू वर्ल्ड ऑर्डर
WCW में ‘द न्यू वर्ल्ड ऑर्डर’ टीम का डेब्यू रैसलिंग इतिहास का सबसे शॉकिंग मोमेंट रहा है। 1996 में हुए 'बैश एट द बीच' इवेंट में केविन नैश और स्कॉट हॉल के साथ मिलकर हल्क होगन यह टीम बना रहे थे किंतु किसी कारणवश हाेकर हल्क होगन ने धोखा दे दिया। 2002 में WWE के अंदर आखिरकार यह टैग टीम इन तीनों मेगास्टार द्वारा बनाई गई, जिसे दर्शको द्वारा काफी पसंद भी किया गया। किंतु यह खुशी लंबे समय तक नहीं चली।
द न्यू वर्ल्ड ऑर्डर टीम के हील होने के बावजूद WWE दर्शकों ने इनका काफी समर्थन किया। रैसलमेनिया 18 में जहां स्कॉट हॉल को स्टीव ऑस्टिन के हाथों हार मिली एवं रॉक द्वारा हल्क होगन को हराने के बाद यह टीम बिखरती हुए दिखी। इसके साथ ही केविन नैश के इंजर्ड होने के बाद फिर कभी हमें यह तीनों रैसलर एक साथ नहीं दिखे।
#3 द नैक्सस
कुछ सालों पहले NXT के कुछ रैसलर ने मिलकर एक टीम बनाई थी जिसे उन्होंने द नैक्सस नाम दिया था। इस टीम के सभी सदस्यों ने मिलकर मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया, जहां इन्होंने जॉन सीना से लेकर जस्टिन रॉबर्ट्स तक सभी के ऊपर अपना दबदबा कायम किया। द नैक्सस टीम ने मिलकर WWE के कुछ बड़े रैसलर की हालत काफी खराब कर दी थी, लेकिन अपने डेब्यू के कुछ समय बाद ही WWE द्वारा द नैक्सस टीम को काफी कमजोर बुक किया जाने लगा।
समरस्लैम में हुए टीम द नैक्सस vs टीम WWE के बीच एलिमिनेशन मुकाबले में जॉन सीना की नेतृत्व वाली टीम ने, वेड बैरेट के नेतृत्व वाली टीम नैक्सस को हरा दिया। इसके बाद कभी भी नैक्सस टीम अपनी वापसी नहीं कर पाई। मैच के बाद जॉन सीना का यह कहना था कि इस हार ने टीम नैक्सस, खासकर वेड बैरेट के करियर को काफी बड़ा नुकसान पहुंचाया था।
#2 पेज
रैसलमेनिया 30 के बाद NXT विमेंस चैंपियन पेज ने मंडे नाइट रॉ में अपना डेब्यू किया और डीवाज़ चैंपियन एजे ली को इंटरप्ट (दखल) किया। इस दौरान एजे ली ने पेज को डीवाज़ चैंपियनशिप के लिए एक ओपन चैलेंज किया, जिसमें सभी को हैरान करते हुए डीवाज़ चैंपियनशिप जीत ली। और मात्र 21 वर्ष में डीवाज़ चैंपियनशिप जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला रैसलर बन गईं। इसके साथ ही पेज एकमात्र ऐसी रैसलर हैं, जिनके पास NXT चैंपियनशिप और डीवाज़ चैंपियनशिप एक साथ थी।
किंतु इसके बाद से ही WWE द्वारा पेज को काफी कमजोर बुक किया जाने लगा, एजे ली ने अपनी वापसी के बाद एक बार फिर डीवाज़ चैंपियनशिप में कब्जा कर लिया। और अगले 1 साल तक हमें इन्हीं दोनों रैसलर के बीच डीवाज़ चैंपियनशिप के लिए मुकाबले देखने को मिले। 2015 में एजे ली ने रैसलिंग से रिटायरमेंट ले ली। और उसके बाद WWE द्वारा पेज को कोई भी टाइटल नहीं दिया गया। अब पेज चोट की वजह से रैसलिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकी हैं।
#1 लॉर्ड टेनसाई
लॉर्ड टेनसाई को WWE में उन रैसलरों की सूची में शामिल किया जाता है, जो 300 पाउंड से भारी रैसलर हैं। अपने डेब्यू से कुछ समय बाद तक WWE द्वारा लॉर्ड टेनसाई को काफी अच्छा बुक किया गया था, जहां उन्होंने जॉन सीना सहित कई बड़े रैसलरों को हराया। अपने डेब्यू करने के कुछ समय बाद लॉर्ड टेनसाई ने अपनी बादशाहत खो दी। ब्रोडस क्ले के साथ लॉर्ड टेनसाई की कॉमेडी टैग टीम देखने को मिली। लॉर्ड टेनसाई ने 2014 में रैसलिंग को अलविदा कह दिया और अब वो WWE परफॉर्मेंस सेंटर में नए रैसलरों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।
WWE के अलावा लॉर्ड टेनसाई ने IWGP और THC टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। जापान में इन्होंने जाइंट बर्नार्ड नाम से रैसलिंग कंपनी में काम किया, जहां उन्हें असली सफलता देखने को मिली।