Ad
2012 से 2014 तक डिवाज डिवीज़न पर एजे ली का राज था। PWI को भी यही लगा और उन्होंने 2012 से 2014 तक लगातार तीन साल एजे ली को वीमेन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब दिया। 2012 की गर्मियों में वे सीएम पंक और डेनियल ब्रायन के साथ लव ट्रायंगल में शामिल हुई थी।
ये वो समय है जब दो बड़े रैसलर्स एजे ली की ओर आकर्षित होने लगी। ली ने अपने आप को "टॉमबॉय" बताया और कहा कि उन्हें अनिमिए, कॉमिक और वीडियो गेम्स पसन्द है। और यही कारण है कि सीएम पंक उनकी ओर आकर्षित हुए थे।
लिटा के साथ रिश्ते में रहते हुए ही पंक को ली से प्यार हुआ। दोनों ने 13 जून 2014 को शादी की। दोनों अभी शिकागो, इलिनोइस और मिलवॉकी, विस्कॉन्सिन में रहते हैं।
Edited by Staff Editor