Ad
जिम रोस के अमिट शब्द थे, 'गुड गॉड!' कंपनी को सेक्सी और गुस्से में रहने वाली खूबसूरत रेसलर मिल गई थी। सैबल ने WWE में अपने पति मार्क मेरो के साथ कदम रखा था, जो खुद भी मजबूत मिड-कार्ड रेसलर थे, लेकिन उन्हें कभी भी अपनी पत्नी के समान आकर्षण और लोकप्रियता नसीब नहीं हुई। अब ब्रोक लेसनर से शादी करके खुशनुमा जीवन बिता रही सैबल ने लंबे समय से WWE में एंट्री नहीं की है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने कंपनी पर एक स्टोरीलाइन को लेकर मुकदमा दायर किया है, जिसमें उन्हें लेस्बियन रिलेशनशिप में शामिल किया गया था। सैबल प्लेबॉय में साथी डीवा टोरी विलसन के साथ दोबारा नजर आई थी।
Edited by Staff Editor