Ad
माफ़ करना ट्रिश स्ट्रेटस लेकिन मैं मानता हूं कि टोरी विलसन मेरी ऑलटाइम पसंदीदा डिवा है। वर्कआउट योद्धा से डब्लूसीडब्लू वेलेट से WWE डिवा बनी एटीट्युड एरा का हिस्सा रही टोरी 2003 स्प्रेड में सेंटरफोल्ड थी। विलसन ने सैबल के साथ फोटो सेशन करके हमें एक और मजेदार ट्रीट दी थी। संयोगवश, 2003 में उनकी सबसे हाई प्रोफाइल स्टोरी लाइन ने जगह ली, जब उनका विवाद डॉन मेरी के साथ हुआ। विलसन का ताजीरी के साथ अच्छा प्रदर्शन रहा और दोनों के बीच प्यार का दौर भी चरम पर रहा। जैसा कि हम जानते है कि WWE में हुआ प्यार ज्यादा आगे नहीं जाता, वैसा विलसन के साथ भी हुआ। उनका ताजीरी के साथ ब्रेकअप हुआ और इससे उनका दिल टूट गया।
Edited by Staff Editor