WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में गोल्डबर्ग (Goldberg) ने जबरदस्त वापसी की थी। क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 के बाद उन्हें पहली बार टीवी पर देखा गया। उन्होंने वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैलेंज किया और रोमन रेंस भी हॉल ऑफ फेमर की वापसी को देखकर हैरान रह गए थे।पूर्व WCW लैजेंड ने रोमन रेंस को आगामी Elimination Chamber इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था। शो में ही बाद में यह ऑफिशियल हो गया था कि रोमन अपने टाइटल को गोल्डबर्ग के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। कई लोगों को लगता है कि यह मुकाबला गोल्डबर्ग के लिए WWE में आखिरी मुकाबला होने वाला है।दो बार के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग के WWE कॉन्ट्रैक्ट में एक ही मैच बचा हुआ है और संभवतः वह रोमन रेंस को आगे बढ़ाकर रिटायर हो जाएंगे। यदि गोल्डबर्ग ने वास्तव में सऊदी अरब में ही रिटायरमेंट ले लिया तो हमें उनके कई ड्रीम मैचों से वंचित रहना पड़ जाएगा। एक नजर गोल्डबर्ग के उन पांच ड्रीम मैचों पर जो संभवतः कभी नहीं हो पाएंगे।#5. WWE में रिडल बनाम गोल्डबर्ग मैचWWE@WWEWould Riddle rather face @BrockLesnar or @Goldberg?@SuperKingofBros has QUITE the answer to this question on @WWETheBump.....8:07 PM · Aug 25, 2021761127Would Riddle rather face @BrockLesnar or @Goldberg?@SuperKingofBros has QUITE the answer to this question on @WWETheBump..... https://t.co/1jRuryRqJsसालों से रिडल को WWE बैकस्टेज में लगातार मुसीबतों का सामना करना पड़ा है क्योंकि उनका स्वभाव काफी अलग तरह का है। जब भी रिडल अपने साथी सुपरस्टार्स के बारे में बात करते हैं तो वह अपने शब्दों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। लंबे समय से रिडल कई सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ने की मांग कर रहे हैं और गोल्डबर्ग भी उनमें से एक हैं। रिडल कई बार यह कह चुके हैं कि वह WWE लैजेंड गोल्डबर्ग के खिलाफ लड़ना चाहते हैं।अगस्त 2019 में बैकस्टेज में दोनों सुपरस्टार्स के बीच तगड़ी नोंक-झोंक भी हुई थी और इसके बाद से फैंस को भविष्य में मैच होने की उम्मीद नजर आने लगी थी। यदि गोल्डबर्ग अगले इवेंट के बाद रिटायर हो जाते हैं तो फिर रिडल का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा।