2- ट्रिपल एच vs बतिस्ता (WWE WrestleMania 21)
साल 2005 में बतिस्ता के फेस टर्न को WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन पलों में से एक माना जाता है। आपको बता दें, बतिस्ता के Royal Rumble विजेता बनने के बाद उनके फेस टर्न लेने के संकेत मिले थे। Royal Rumble विनर बनने के बाद बतिस्ता ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ट्रिपल एच के साथ फ्यूड की शुरूआत की और इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला WrestleMania 21 के मेन इवेंट में होना था।
इस मैच में बतिस्ता, ट्रिपल एच को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और WWE के अगले ब्रेकआउट स्टार बनकर उभरे थे। हालांकि, इस मैच को लेकर काफी हाइप बिल्ड किया गया था लेकिन यह मैच फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था।
1- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस vs जॉन सीना (No Mercy 2017)
SummerSlam 2017 के बाद रोमन रेंस ने WWE सुपरस्टार जॉन सीना के साथ फ्यूड की शुरूआत की थी। WWE रोमन रेंस को जॉन सीना जैसा बड़ा बेबीफेस स्टार बनाना चाहती थी इसलिए सीना के खिलाफ फ्यूड के दौरान WWE ने रोमन रेंस को हील टर्न न कराने का फैसला किया था। देखा जाए तो उस वक्त तक रोमन रेंस, सीना के खिलाफ फ्यूड के लिए तैयार नहीं थे।
यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच का बिल्ड-अप कुछ खास नहीं रहा था और इस बिल्ड-अप के दौरान जॉन सीना ने अपने प्रोमोज के जरिए रोमन का मजाक उड़ाया था। हालांकि, No Mercy 2017 में हुए मैच में रोमन रेंस, सीना को हराने में कामयाब रहे थे लेकिन यह यादगार मैच नहीं था।