5 बड़े ड्रीम मैच जो WrestleMania 35 को यादगार बना सकते हैं

WWE में रैसलमेनिया साल का सबसे बड़ा शो है, जोकि अगले साल न्यू जर्सी के रदरफोर्ड के मैटलाइफ स्टेडियम में होगा। वहीं रैसलमेनिया 29 भी उसी जगह हुआ था, जहां द रॉक vs जॉन सीना का रीमैच हुआ था। रैसलमेनिया कार्ड में इस बार WWE काफी सारे बड़े मैच डालना चाहता है। ये हैं वो 5 ड्रीम मैच, जो मैटलाइफ स्टेडियम में हो सकते हैं।

Ad

जॉन सीना vs हल्क होगन

दरअसल ये अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है कि WWE हल्क होगन को लड़ने के लिए दोबारा भेजे, क्योंकि जब भी वो उन्हें वापस बुलाने की सोचते हैं, तो वो ये कहते हैं कि वो 60 साल के हो गए है, हालांकि उनकी अभी भी काफी अच्छी शेप है, लेकिन वो 4-5 मिनट से ज्यादा नहीं लड़ पाएंगे। हालांकि जॉन सीना vs अंडरटेकर का रैसलमेनिया मैच केवल 3 मिनट था, जिस मैच ने फैंस को काफी निराश किया था। लेकिन अगर होगन vs जॉन का मैच होता है, तो शायद मैच छोटा हो सकता है।

ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले UFC में कभी नहीं लड़े, उन्होंने MMA में अपना काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, जिसमें उनका 15-2 का रिकॉर्ड रहा है और अपने करियर में लगातार 8 मैचों में जीत हासिल की थी, जिसमें से 7 जीत नॉकआउट और सबमिशन से जीते थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन और लैश्ले को ही WWE लैसनर के साथ मुकाबला करने योग्य समझती है। लेकिन अगर स्ट्रोमैन, द बीस्ट को नहीं हरा पाए तो कोई विकल्प अगर बचता है उनके साथ मुकाबला करने के लिए, तो वो हैं बॉबी लैश्ले। लेकिन रैसलमेनिया में अगले साल भी इस मैच के होने की संभावना नहीं है। क्योंकि लैसनर समरस्लैम के बाद UFC के लिए WWE छोड़ सकते हैं।

ब्रॉन स्ट्रोमैन vs द अंडरटेकर

दरअसल इस मैच के होने की संभावना रैसलमेनिया 32 और 33 दोनों में लगाई जा रही थी, लेकिन कभी भी नहीं हो पाया। वहीं अप्रैल के महीने में हमने देखा की अंडरटेकर के अंदर अब को क्षमता नहीं है कि वो अब लड़ पाएं। लेकिन, WWE ने अगले साल होने जा रहे रैसलमेनिया में उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ बुक किया है। इस मैच की किसी को भी 5 मिनट से ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है।

डेनियल ब्रायन vs शिंस्के नाकामुरा

डेनियल ब्रायन VS शिंस्के नाकामुरा का मैच पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन में हुआ था। हालांकि वो इतना अच्छा नहीं हुआ था, जोकि टीवी पर ऑन एयर नहीं हुआ था क्योंकि ये एक डार्क मैच था। इसलिए उस मैच को WWE वर्ल्ड में काउंट नहीं किया जाएगा। दरअसल कई लोगों की उम्मीद है कि शिंस्के, एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप हासिल करलें, जोकि अगले साल होने जा रहे रैसलमेनिया में हो सकता है, जहां वो रॉयल रंबल में डेनियल ब्रायन को चैलेंज कर सकते हैं।

रोंडा राउजी vs शार्लेट फ्लेयर

दरअसल ये अफवाह है कि WWE ना सिर्फ अगले साल रैसलमेनिया में इस मैच को करवाएगा, लेकिन हो सकता है कि मेन इवेंट में फ्लेयर VS राउजी का चैंपिनशिप मैच हो। शार्लेट फिलहाल स्मैकडाउन लाइव में हैं और रौंडा रॉ में, तो हो सकता है चीजें बदल जाएं। ये मैच ब्रैंड VS ब्रैंड का है, जो हो सकता है टाइटल VS टाइटल भी हो।

लेखक- आरूण एच, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications