क्या आप जानते हैं कि इन एलीमिनेशन चैंबर विजेताओं ने अपने अगले पड़ाव में क्या किया?
Advertisement
एलिमिनेशन चैम्बर में हैल इन ए सैल या स्टील केज से अलग 6 रैसलर्स की ज़रूरत होती है जो WWE या वर्ल्ड चैंपियनशिप्स के लिए लड़ रहे होते हैं। इसमें कई हॉल ऑफ फेमर्स जैसे कि शॉन माइकल्स और मौजूदा WWE COO ट्रिपल एच ने भी शिरकत की है।
अब जबकि एलिमिनेशन चैंबर इस साल आ रहा है तो हम आपको बताते हैं उन रैसलर्स के बारे में जिन्होंने इसमें लड़ाई की,और आज चाहे रिंग में या रिंग से अलग होकर, बैकस्टेज या इसी बिज़नेस में कहीं अपना नाम कमा रहे हैं:
#5 रायबैक
2015 के इस WWE नेटवर्क एक्सक्लुसिव इवेंट में मैच डैनियल ब्रायन द्वारा हाल में मेडिकल कारणों से खाली की गई। चैंपियनशिप के लिए रायबैक, मार्क हेनरी, आर-ट्रुथ, शेमस, डॉल्फ ज़िगलर और किंग बैरेट के बीच हुआ था जिसे रायबैक ने जीता।
इस मैच में कहानी किसी एक के पक्ष में नहीं थी और रायबैक ने इस मैच में आने से पहले काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और वो जीतने के योग्य थे। आज रायबैक इंडिपेंडेंट सर्किट में सक्रिय हैं, और साथ ही उनका अपना पॉडकास्ट है। जॉन सीना और सीएम पंक के साथ अच्छे मैचेज़ देने वाले रायबैक न्यूट्रिशन कंसल्टिंग बिज़नेस भी करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Elimination Chamber 2018: 5 चीजें जिन पर होगी सभी की नज़र