5 WWE सुपरस्टार्स जो रैसलिंग से रिटायर होकर सफल कारोबारी बने

Hulk Hogan

एक ग़लतफहमी जो शायद सभी फैंस के मन में होती है वो ये है की अगर आप एक बार रिंग में उतर गए तो आपको कभी पैसे की कमी नहीं होगी, लेकिन हर किसी की किस्मत जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसी नहीं होती है। कई रैसलर्स इसलिए अपने प्रो-रैसलिंग के दिनों से ही एक दूसरा कैरियर चुन लेते है, या यूँ कहूँ की नए कैरियर में पैसे इन्वेस्ट करने लगते है। ये बात उन रैसलर्स के लिए सबसे ज़्यादा लागू होती है जो कभी भी बड़े लेवल के रैसलर्स नहीं बन पाते या वो जैसा कहते है ना, सिल्वर लाइनिंग नहीं टच कर पाते। प्रो-रैसलिंग के बाद भी एक अच्छी ज़िन्दगी जीने की तमन्ना में इनमें से कई रैसलर्स ने अपने कई बिज़नेस शुरू किए, जिनमें से कुछ फेल हो गए, तो वहीं कुछ मुकद्दर के सिकंदर निकले। आइए आपको मिलवाते है ऐसे ही 5 WWE रैसलर्स से जो बन गए बिजनेसमैन:


#5 हल्क होगन

हल्क होगन एक लैजेंड है और रिंग के अपने दिनों से ही वो काफी पॉपुलर रहे है। उन्होंने रैसलिंग को अलविदा कहते के साथ ही कई व्यावसायिक डील्स को साइन किया था, जिनमें एनर्जी ड्रिंक्स, बर्गर्स, न्यूट्रिशन और डाइट्री प्रोडक्ट्स प्रमुख थे। हालांकि इनमें से ज़्यादातर नहीं चले, या ठीक ठाक ही चले, मगर हमें इस लेजेंड को दाद देनी चाहिए की उन्होंने रैसलिंग के बाहर भी कुछ ट्राई किया।

वैसे भले ही ये सब चीज़ें ना चली हो या इनमें आंशिक सफलता मिली हो, पर उन्होंने खुद के रेस्टॉरेंट्स खोले जिनमें मिनिसोटा का पास्तामेनिया और टैम्पा, फ्लोरिडा में उनका होगन बीच रेस्टॉ।

#4 टेड डेबीआसी जूनियर

Ted Dibiase Jr

टेड डेबीआसी जूनियर को वैसी सफलता नहीं मिली जैसी उनके पिता टेड डेबीआसी सीनियर को मिली थी। बड़ी मुद्दत बाद उन्हें एक मौका ज़रूर मिला जब वो लेगेसी का हिस्सा बने जिसमें उनके साथ थे। रैंडी ऑर्टन और कोड़ी रोड्स, मगर इसके अलावा उन्हें ज़्यादा पहचान नहीं मिली और आखिरकार उन्होंने रैसलिंग को अलविदा कह दिया। हालांकि उनके पिता ऑनस्क्रीन एक मिलियन डॉलर मैन का किरदार निभाते थे, मगर असली हालत इससे काफी विपरीत है।

रैसलिंग से दूर जाते ही उन्होंने मिसिसिप्पी का रुख किया जहाँ उन्होंने दो कंपनियों का निर्माण किया जिनमें से एक है गिव चैट जो चैरिटीज की मदद करती है, तो वही दूसरी डॉफ्लिन स्ट्रेटेजीज स्ट्रेटेजिक, प्लानिंग एंड डेवलपमेंट की फील्ड से ताल्लुक रखती है।

#3 जिम रॉस

Jim Rosds

जिम रॉस का नाम रैसलिंग बिज़नेस में बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है। इससे बड़ी बात हम क्या कहें की WWE ने उन्हें सीधे तब ही वापस कमेंटरी के लिए बुलाया जब रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर रोमन रेंस के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ने वाले थे।

जब पहली बार जिम रॉस WWE से बाहर गए थे, तो उन्हें लगा की सिर्फ रैसलिंग कमेंट्री ही नहीं, वो बारबेक्यू और उसके सौस से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वो दिन है और आज का दिन है, रॉस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

#2 ट्रिश स्ट्रैटस

trish_stratus

ट्रिश उन चुनिंदा लोगों में से है जिन्होंने WWE में विमेंस रैसलिंग को एक नई ऊंचाई तक पहुँचाया। इतना ही नहीं, उनकी लीटा के साथ लड़ाई प्रो-रैसलिंग इंडस्ट्री की सबसे ज़बरदस्त रैसलिंगस में से एक है। अपने रिटायरमेंट के बाद ट्रिश अपने पैतृक शहर टोरंटो, कनाडा चली गई जहाँ उन्होंने अपना योगा स्टूडियो खोला जिसका नाम उन्होंने स्ट्रेटसफियर योगा रखा, और उसका अब योग के क्षेत्र में एक बड़ा और सम्मानीय नाम है। ये कहना लाज़मी है की रिंग में ज़बरदस्त काम करने वाली ट्रिश, रिंग के बाहर भी उतनी ही चुस्ती, फुर्ती और सम्मान के साथ काम कर रही है।

#1 डायमंड डैलस पेज

DDP

अब इस लिस्ट में पहले नंबर पर हम डायमंड डैलस पेज को ना रखते तो भला किसको रखते? इन-रिंग में तो DDP को बहुत सम्मान और क्राउड चीयर मिला मगर वो कभी किसी बड़े स्तर के रैसलर नहीं बन सके। उनके DDP Yoga ने कई लोगों की ज़िन्दगी सुधारी है, और उनके WWE के बाहर किए गए इस प्रयोग ने आखिरकार उन्हें 2017 के हॉल ऑफ़ फेम में जगह दिला ही दी।

इसमें कोई दो राय नहीं की सारे बिज़नेस ऑप्शंस और सारे रैसलर्स में से DDP का बिज़नेस फॉर्म सबसे ज़बरदस्त है, और उन्होंने तो जेक द स्नेक रॉबर्ट्स और स्कॉट हॉल के करियर सवार दिए है, तो बाकी जिंदगियाँ क्यों नहीं सवार पाएँगे DDP।

लेखक: आकाश चिलांकि, अनुवादक: अमित शुक्ला