#4 टेड डेबीआसी जूनियर
Ad
टेड डेबीआसी जूनियर को वैसी सफलता नहीं मिली जैसी उनके पिता टेड डेबीआसी सीनियर को मिली थी। बड़ी मुद्दत बाद उन्हें एक मौका ज़रूर मिला जब वो लेगेसी का हिस्सा बने जिसमें उनके साथ थे। रैंडी ऑर्टन और कोड़ी रोड्स, मगर इसके अलावा उन्हें ज़्यादा पहचान नहीं मिली और आखिरकार उन्होंने रैसलिंग को अलविदा कह दिया। हालांकि उनके पिता ऑनस्क्रीन एक मिलियन डॉलर मैन का किरदार निभाते थे, मगर असली हालत इससे काफी विपरीत है।
रैसलिंग से दूर जाते ही उन्होंने मिसिसिप्पी का रुख किया जहाँ उन्होंने दो कंपनियों का निर्माण किया जिनमें से एक है गिव चैट जो चैरिटीज की मदद करती है, तो वही दूसरी डॉफ्लिन स्ट्रेटेजीज स्ट्रेटेजिक, प्लानिंग एंड डेवलपमेंट की फील्ड से ताल्लुक रखती है।
Edited by Staff Editor