#2 ट्रिश स्ट्रैटस
Ad
ट्रिश उन चुनिंदा लोगों में से है जिन्होंने WWE में विमेंस रैसलिंग को एक नई ऊंचाई तक पहुँचाया। इतना ही नहीं, उनकी लीटा के साथ लड़ाई प्रो-रैसलिंग इंडस्ट्री की सबसे ज़बरदस्त रैसलिंगस में से एक है। अपने रिटायरमेंट के बाद ट्रिश अपने पैतृक शहर टोरंटो, कनाडा चली गई जहाँ उन्होंने अपना योगा स्टूडियो खोला जिसका नाम उन्होंने स्ट्रेटसफियर योगा रखा, और उसका अब योग के क्षेत्र में एक बड़ा और सम्मानीय नाम है। ये कहना लाज़मी है की रिंग में ज़बरदस्त काम करने वाली ट्रिश, रिंग के बाहर भी उतनी ही चुस्ती, फुर्ती और सम्मान के साथ काम कर रही है।
Edited by Staff Editor