#1 डायमंड डैलस पेज
Ad
अब इस लिस्ट में पहले नंबर पर हम डायमंड डैलस पेज को ना रखते तो भला किसको रखते? इन-रिंग में तो DDP को बहुत सम्मान और क्राउड चीयर मिला मगर वो कभी किसी बड़े स्तर के रैसलर नहीं बन सके। उनके DDP Yoga ने कई लोगों की ज़िन्दगी सुधारी है, और उनके WWE के बाहर किए गए इस प्रयोग ने आखिरकार उन्हें 2017 के हॉल ऑफ़ फेम में जगह दिला ही दी।
इसमें कोई दो राय नहीं की सारे बिज़नेस ऑप्शंस और सारे रैसलर्स में से DDP का बिज़नेस फॉर्म सबसे ज़बरदस्त है, और उन्होंने तो जेक द स्नेक रॉबर्ट्स और स्कॉट हॉल के करियर सवार दिए है, तो बाकी जिंदगियाँ क्यों नहीं सवार पाएँगे DDP।
लेखक: आकाश चिलांकि, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor