द न्यू डे (लीग ऑफ नेशंस टकराव के बाद)
Ad
कुछ साल पहले जब द नयू डे ने डेब्यू किया था तो उन्हें एक फेस टीम के रुप में बुक किया गया था, समस्या यह थी कि वह बिल्कुल भी अच्छे नहीं थे। वह हमेशा फ्रीबर्ड नियम' का आह्वान करते थे, जहां इन तीनों में कोई भी दो सदस्य किसी भी समय प्रतिस्पर्धा कर सकता था, इस प्रकिया में तीसरे सदस्य का हस्तक्षेप करने पर विपक्ष वाली टीम को जीत का भुगतान करना होता। इसके बाद वह लीग ऑफ नेशंस में उन्हें इसकी चुनौती दी गई, और इसके बाद फैंस ने उन्हें अचानक अपना लिया। इसके बाद द न्यू डे को WWE यूनिवर्स का ऐसा समर्थन मिला की वह सभी फैंस के पंसदीदा बन गए।
Edited by Staff Editor