#3 केविन ओवन्स
एजे स्टाइल्स को बू किये जाने का एक ही तरीका है, उनके द्वारा क्रिस जैरिको, एजे स्टाइल्स या फिर शिंसुके नाकामुरा जैसे स्टार्स पर हमला करने से। वो माइक पर जितने अच्छे हैं उतने ही अच्छे रिंग में भी हैं। चाहे वो जितनी बार भी दर्शकों की बुराई करें हर बार दर्शक उनका जोरदार स्वागत करते हैं। WWE यूनिवर्स ज्यादा समय के लिए केविन ओवन्स को बू नहीं कर सकती और इसलिए उनका फेस टर्न करवाना ज़रूरी है। द न्यू फेस ऑफ अमेरिका WWE का फेस बनकर भी बहुत अच्छा काम करेंगे। हील के रूप में उनका गिम्मिक अच्छा है लेकिन उन्हें फेस बनना चाहिए।
Edited by Staff Editor