#2 नया चैंपियन
Ad
जब बात WWE चैंपियनशिप की होती है तो उसके चैंपियंस जल्दी-जल्दी नहीं बदलते। एजे स्टाइल्स के हाथों ख़िताब हारने के पहले तक जिंदर महल करीब 170 दिनों तक चैंपियन थे। वहीं रॉ डिवीज़न पर ब्रॉक लैसनर 240 दिनों से चैंपियन बने हुए हैं। उसके पहले केविन ओवन्स करीब 188 दिनों तक चैंपियन थे तो वहीं एजे स्टाइल्स 140 दिनों तक चैंपियन थे।
लेकिन साल 1999 में WWF चैंपियनशिप करीब 11 बार बदली गयी थी। जिसका मतलब है हर एक महीने में एक नया चैंपियन था।
Edited by Staff Editor