WWE के दर्शक हमेशा अगल अगल एरा के रैसलर्स और उनकी परफॉरमेंस की तुलना करते हैं। ऐसे में 80 और शुरुआती 90 दशक के गोल्डन एरा, 90 और शुरुआती 2000 के एटिट्यूड एरा भी सामने आते हैं। लेकिन क्या होगा अगर उस दौर के रैसलर्स का सामना आज के रैसलर्स से हो तो? ये बातें हमेशा से चर्चा का मजेदार विषय रही हैं। ये रहे ऐसे ही 5 फैंटसी ट्रिपल थ्रेट मैच: #1 रॉबर्ट्स बनाम अंडरटेकर बनाम वायट ये एक कमाल का मैच होगा, क्योंकि ये तीनों रैसलर्स अपने-अपने समय में खौफनाक रहे हैं। चाहे वो जेक "द स्नेक" रोबर्ट्स की असली ज़िन्दगी का सांप हो, या अंडरटेकर की डरावनी एंट्री हो या फिर ब्रे वायट का अचानक से एंट्री, इन लोगों को दर्शकों को डराने में बहुत मजा आता है। अंडरटेकर के लिए अच्छी बात ये है की उन्होंने इन दोनों के साथ मुकाबला किया है लेकिन रोबर्ट्स और ब्रे वायट कभी आमने-सामने नहीं आएं। हम उम्मीद कर सकते हैं कि अगर ऐसा हुआ तो बेहद डरावना होगा। #2 फ्लेयर बनाम रॉक बनाम ब्रायन ये वाला मुकाबला बिलकुल दर्शकों के अनुकूल हैं। इसमें दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिलेगी। कई रैसलर्स ऐसे होते हैं, जिन्हें दर्शक पूरी तरह से हील या बेबीफेस के रूप में अपना लेते हैं और उन्हें हमेशा दर्शकों का समर्थन मिला रहता है। रिक फ्लेयर केवल गोल्डन एरा के कुछ सालों तक ही WWE का हिस्सा रहे लेकिन वें उस समय में कमाल के हील थे। वैसे ही रॉक भी पहले हील थे और बाद में फेस बने और डेनियल ब्रायन उन रैसलर्स में से हैं जिन्हें पिछले दशक ने दर्शकों ने सबसे ज्यादा प्यार दिया है। इसलिए इस मैच में चाहे जो एरा हो, दर्शक इसे देखना ज़रूर चाहेंगे। #3 हॉगन बनाम एंगल बनाम सीना अगर 4 जुलाई को ऐसा मैच हो सकता, तो क्या बात होती। अपने-अपने दौर के हल्क हॉगन, कर्ट एंगल और जॉन सीना को अमेरिकी होने का गर्व था। हल्क हॉगन अलग-अलग तरह से मनोरंजन करवाना जानते थे। वहीँ एंगल ओलिंपिक रैस्लिंग चैंपियन थे और यहाँ पर अपने देश का प्रतिनिधत्व कर रहे थे। वहीँ आज सीना WWE में एकमात्र अमेरिकी बनकर रुसेव से मुकाबला करते हैं और फौजी की वेशभूषा में रहते हैं। इन सभी को मिलाकर एक बेहतरीन शो बनाया जा सकता है। #4 सैवेज बनाम माइकल्स बनाम रॉलिन्स ये तीनों अपने-अपने दौर के शोमैन रहे हैं। सैवेज अपने हरकतों और व्यक्तित्व पर ज्यादा ज़ोर दिया करते थे तो वहीँ माइकल्स और रॉलिन्स को उनकी काबिलियत के लिए जाना जाता है। तीनों अपना काम बखूबी किया करते थे। सिंगल्स करियर में हील टर्न, फिर एक साथ दो ख़िताब जितना और ट्रिपल एच से नज़दीकियों के कारण रॉलिन्स और माइकल्स की तुलना तो हमेशा होती ही रहती है। इसमें सैवेज को जोड़कर इसे हैडलाइन ख़रब बनाया जा सकता है। #5 पाइपर बनाम ऑस्टिन बनाम एम्ब्रोज़ इस मैच से इस बात की जांच हो जाएगी की एक रिंग कितनी इंटेंसिटी झेल सकता है। स्टीव ऑस्टिन के बियर पिने से पहले और डीन एम्ब्रोज़ के लुनाटिक रूप दिखाने से पहले ही स्वर्गीय रोड्डी पाइपर "रावडी" हुआ करते थे। इस तरह के मैच के लिए फुल ऑन एक्सट्रीम रूल्स होने चाहिए, जैसे फॉल्स काउंट की शर्त। अगर ऐसा हुआ तो ये नहीं बताया जा सकता की इसे कौन जीतेगा, लेकिन एक बात पक्की है यहाँ पर ढेर सारा खून बहेगा। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी