ये वाला मुकाबला बिलकुल दर्शकों के अनुकूल हैं। इसमें दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिलेगी। कई रैसलर्स ऐसे होते हैं, जिन्हें दर्शक पूरी तरह से हील या बेबीफेस के रूप में अपना लेते हैं और उन्हें हमेशा दर्शकों का समर्थन मिला रहता है। रिक फ्लेयर केवल गोल्डन एरा के कुछ सालों तक ही WWE का हिस्सा रहे लेकिन वें उस समय में कमाल के हील थे। वैसे ही रॉक भी पहले हील थे और बाद में फेस बने और डेनियल ब्रायन उन रैसलर्स में से हैं जिन्हें पिछले दशक ने दर्शकों ने सबसे ज्यादा प्यार दिया है। इसलिए इस मैच में चाहे जो एरा हो, दर्शक इसे देखना ज़रूर चाहेंगे।
Edited by Staff Editor