अगर 4 जुलाई को ऐसा मैच हो सकता, तो क्या बात होती। अपने-अपने दौर के हल्क हॉगन, कर्ट एंगल और जॉन सीना को अमेरिकी होने का गर्व था। हल्क हॉगन अलग-अलग तरह से मनोरंजन करवाना जानते थे। वहीँ एंगल ओलिंपिक रैस्लिंग चैंपियन थे और यहाँ पर अपने देश का प्रतिनिधत्व कर रहे थे। वहीँ आज सीना WWE में एकमात्र अमेरिकी बनकर रुसेव से मुकाबला करते हैं और फौजी की वेशभूषा में रहते हैं। इन सभी को मिलाकर एक बेहतरीन शो बनाया जा सकता है।
Edited by Staff Editor