#4 WWE रैंडी ऑर्टन और एलेक्सा ब्लिस वाली लड़ाई में भी धोखे का मौका बना सकती है
द फीन्ड के आने से एक्शन को फायदा होगा। रैंडी ऑर्टन और एलेक्सा ब्लिस अकेले इस मैच को उस स्तर का नहीं बना सकते हैं जिसकी उम्मीद है लेकिन अगर इसमें फीन्ड आ जाते हैं तो ना सिर्फ फैंस इस मैच को लेकर एक्साइटेड हो जाएंगे बल्कि ये WrestleMania की तरफ एक अच्छा कदम होगा।
अगर फीन्ड मैच के अंत में आकर एलेक्सा पर अटैक कर दें तो ये एक संकेत होगा कि इस कहानी में उनका काम अब खत्म होता है। फीन्ड एक ऐसा किरदार करते हैं जो सबको एकटक उनके काम में उलझाए रखता है। वापसी के बाद ऐसा अटैक इस शो और मैच को बेहतर कर देगा और फीन्ड इस मैच के लिए महत्वपूर्ण हैं।
#3 सिजेरो आते हैं लेकिन उनके साथ धोखा हो जाता है
Fastlane में सिजेरो रिंग का हिस्सा नहीं हैं जबकि उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर शिंस्के नाकामुरा शो के दौरान सैथ रॉलिंस से लड़ते हुए नजर आएँगे। ऐसे में ये मुमकिन है कि रॉलिंस इस मैच को जीत जाएं। मैच की जीत के बाद जब वो नाकामुरा पर अटैक कर रहे हों या करने वाले हों उसी समय सिजेरो रिंग में आ सकते हैं।
सिजेरो की एंट्री के बाद रॉलिंस उनपर अटैक करने का प्रयास करें लेकिन इससे पहले कि सैथ का हिट उनतक पहुंचें ये मुमकिन है कि नाकामुरा उससे पहले ही सिजेरो पर अटैक कर दें। इससे नाकामुरा एक हील बन जाएंगे और वो रॉलिंस के साथ हो जाएंगे जबकि सिजेरो एक बेबीफेस के तौर पर WrestleMania में एंट्री करेंगे।