5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स और उन्होंने अपने लाइफ पार्टनर्स के AEW में डेब्यू करने पर कैसी प्रतिक्रिया दी थी 

एंड्राडे & शार्लेट फ्लेयर और मीरो & लाना
एंड्राडे & शार्लेट फ्लेयर और मीरो & लाना

4- रैने यंग ने जॉन मोक्सली के AEW डेब्यू पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी

जब जॉन मोक्सली ने AEW ज्वाइन किया था, उस वक्त उनकी वाइफ रैने यंग WWE का हिस्सा हुआ करती थी। आपको बता दें, मोक्सली ने Double or Nothing पीपीवी के जरिए AEW में डेब्यू करते हुए शो के मेन इवेंट के बाद क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा पर हमला कर दिया था।

मोक्सली की वाइफ रैने पैकेट ने SummerSlam 2020 के बाद WWE छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद रैने ने साल 2021 की शुरूआत में एक इंटरव्यू के दौरान मोक्सली के डेब्यू के बारे में बात करते हुए खुलासा किया था कि WWE में शेड्यूल ही सबकुछ होता है और मोक्सली को WWE के बाहर बड़ा स्टार बनते हुए देखकर उन्हें काफी खुशी हो रही है।

3- पूर्व WWE सुपरस्टार लाना ने मीरो के AEW डेब्यू पर प्रतिक्रिया दी थी

WrestleMania 36 के बाद WWE ने रुसेव को रिलीज कर दिया था और इसके बाद रुसेव ने मीरो के रूप में अपना AEW डेब्यू किया था। मीरो के AEW डेब्यू के बाद लाना ने दो ट्वीट किये थे, हालांकि, बाद में लाना ने इन दोनों ट्वीट्स को डिलीट कर दिया था।

आपको बता दें, रुसेव ने मीरो के रूप में AEW में डेब्यू करने के लिए अपने बाल सफेद करा लिया थे। बालों को सफेद कराने का आईडिया लाना का था और इन दोनों ट्वीट्स में लाना ने इसी चीज का जिक्र किया था। रुसेव के रिलीज के बाद लाना विमेंस डिवीजन का अहम हिस्सा बन गई थी लेकिन WWE ने हाल ही में लाना को रिलीज कर दिया था।