WWE के पूरे इतिहास के दौरान कई ऐसे WWE सुपरस्टार्स रहे हैं, जो प्रोफेशनल रैसलिंग बिजनेस में शामिल होने से पहले ही अपने चमकदार करियर के लिए जाने जाते थे। कुछ तो ऐसे हैं जो आपको यह सवाल पूछने पर मजबूर कर देंगे कि आख़िरकार उन्होंने अपना प्रोफेशन बदला क्यों ? और कुछ के लिए आपको दुःख महसूस होगा। चीयरलीडिंग उन टॉप लेवल के टैलेंट को ढूंढने का अच्छा तरीका है जो प्रो रैसलर बन सकते हैं, और इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि इस लिस्ट की सभी पांचो विमेन WWE में काफी सफल रही हैं, और इनमें से 4 तो वर्ल्ड टाइटल भी जीत चुकी हैं। ये सभी विमेन मल्टी टैलेंटेड हैं और इन्होंने बिना किसी परेशानी के एक बिल्कुल नई लाइफ स्टाइल को अच्छे से अपनाया है। उनका शरीर काफी सुंदर और सुडौल है, और जब बात उस समर्पण की आती है जो WWE रोस्टर के एक महत्वपूर्ण सदस्य बनने के लिए जरूरी है तो ये एक सच्ची रोल मॉडल साबित होती हैं। यहां हम ऐसी 5 सुपरस्टार की बात कर रहे हैं जो चीयर लीडर रह चुकी है। #1 ईव टोरेस निश्चित रूप से ईव टोरेस टाइटल को आपने पास रखने वाली WWE की अब तक की सबसे कम आंकी जाने वाली फीमेल रैसलर हैं। अपने WWE टाइटल रन के समय, उन्होंने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त स्तर दिखाया। रिंग में उनकी स्किल उनके करैक्टर के विकास के साथ हर हफ्ते बेहतर होती गयी। एक समय वो मेन इवेंट सैगमेंट में एक ऑथॉरिटेटिव हील के रूप में नियमित नज़र आने लगी थीं। कुछ लोग जो बात नहीं जानते हैं वह यह है कि वास्तव में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चीयर लीडर के तौर पर की थी। WWE में आने से पहले टोरेस, लॉस एंजेल्स क्लिपर्स डांस टीम का हिस्सा थी। हम आभारी हैं की कुछ सालों तक उनके टैलेंट को हमें नियमित रूप से देखने का मौका मिला। #2 नोआमी मेन रोस्टर पर नोआमी के आने के अंदाज़ को देखकर इनके नाम पर शायद आपको बहुत आश्चर्य नहीं हो रहा होगा। इस पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन को अब WWE में काफी समय हो चुका है, लेकिन फैंस ने उनके बारे में सही रूप में जानना पिछले कुछ सालों से ही शुरू किया है। Funkadactyls का आधा हिस्सा बनने से पहले, हालांकि नोआमी NBA में ऑर्लैंडो मैजिक के लिए चीयर लीडर का काम करती थी, लेकिन अगर यह भी काफी नहीं है तो वो किसी और के लिए नहीं बल्कि फ्लोरिडा के लिए बैकअप डांसर भी थी। तो अगर आपको उनके गिमिक को लेकर आश्चर्य होता था तो अब इसके पीछे का आधार आप जान गए है। #3 कार्मेला जब से ब्रैंड अलग हुआ है, तब से कार्मेला कितनी बेहतरीन रही हैं ? जवाब होगा, बहुत बेहतरीन। स्टेटन आइसलैंड की इस प्रिंसेस ने, रिंग में अपने बढ़ते आत्मविश्वास के साथ अपने शानदार करैक्टर वर्क से अपने बहुत से फैंस को दंग कर दिया। जब वो पहली बार ड्राफ्ट हुई थी तो वास्तव में कोई भी उन्हें मौका देने के पक्ष में नहीं था लेकिन यह कहना सही होगा कि उन्होंने उन सभी को गलत साबित कर दिया। कार्मेला ने भी प्रोफेशनल रैसलर बनने से पहले अपना बहुत सा समय एक चीयर लीडर के तौर पर गुजारा था। इनमे से कुछ समय उन्होंने NFL के न्यू इंग्लैंड पेट्रिओट्स के साथ और साथ ही साथ कुछ साल लॉस एंजेल्स लाकर्स के साथ लेकर गर्ल के रूप में बिताया था। #4 एलेक्सा ब्लिस एलेक्सा ब्लिस स्मैक डाउन लाइव पर सबसे अच्छी तकनीकी सुपरस्टार्स में से एक हैं। NXT से आने के बाद उनका सफर उतार चढ़ावों से भरा रहा लेकिन उसके बाद यह देखना बहुत आश्चर्यजनक था कि कितनी जल्दी जल्दी वो इस ब्लू ब्रैंड के रोस्टर पर लगभग हर फीमेल रसलर से आगे निकलती चली गयीं। वास्तव में, जब बात स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के विजेता की बात होती है तो कोई भी उनसे ज्यादा योग्य नहीं दिखाई देता। अगर आप उनके इतिहास के बारे में जानते हैं तो आप इस बात से परिचित होंगे कि ब्लिस बहुत अधिक प्रतिभाशाली चीयर लीडर थी, वो अमेरिकन चीयर लीडर मैगज़ीन के कवर पर भी आ चुकी हैं जिसे आप ऊपर देख सकते हैं। यह उनके इस प्रोफेशन की बात होने पर, इस लिस्ट की सबसे टैलेंटेड सदस्य बनाता है। जो भी उन्होंने किया वो सोने में बदल गया। #5 लैला वास्तव में WWE की रिंग के अंदर और बाहर लैला उतना श्रेय कभी नहीं दिया गया जितनी शानदार वो हैं। उनसे जो भी करने को कहा जाता है वे उसे काफी अच्छे से निभाती हैं और धीरे धीरे वो पिछले एक दशक की उन सबसे बेहतरीन परफॉर्मरों में से एक बन गयी जिन्हें हमने देखा है। बेशक वो विमेंस रैसलिंग इतिहास के सबसे टैलेंटेड एरा का हिस्सा नहीं थीं लेकिन फिर भी बाकियों से बहुत ऊपर थीं। कई बार के चैंपियन के तौर पर एक बार फिर उन्हें दोबारा रिंग में देखना अच्छा अनुभव रहेगा लेकिन अभी हम उनके अतीत की बात करेंगे। WWE में आने से पहले लैला किसी समय मियामी हीट के लिए चीयर लीडर रह चुकी थीं और जब हीट की टीम ने 2006 NBA फाइनल्स को जीत तब टीम के लिए अपने काम के परिणाम के तौर पर उन्हें चैंपियनशिप रिंग मिली थी।