मेन रोस्टर पर नोआमी के आने के अंदाज़ को देखकर इनके नाम पर शायद आपको बहुत आश्चर्य नहीं हो रहा होगा। इस पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन को अब WWE में काफी समय हो चुका है, लेकिन फैंस ने उनके बारे में सही रूप में जानना पिछले कुछ सालों से ही शुरू किया है। Funkadactyls का आधा हिस्सा बनने से पहले, हालांकि नोआमी NBA में ऑर्लैंडो मैजिक के लिए चीयर लीडर का काम करती थी, लेकिन अगर यह भी काफी नहीं है तो वो किसी और के लिए नहीं बल्कि फ्लोरिडा के लिए बैकअप डांसर भी थी। तो अगर आपको उनके गिमिक को लेकर आश्चर्य होता था तो अब इसके पीछे का आधार आप जान गए है।
Edited by Staff Editor