जब से ब्रैंड अलग हुआ है, तब से कार्मेला कितनी बेहतरीन रही हैं ? जवाब होगा, बहुत बेहतरीन। स्टेटन आइसलैंड की इस प्रिंसेस ने, रिंग में अपने बढ़ते आत्मविश्वास के साथ अपने शानदार करैक्टर वर्क से अपने बहुत से फैंस को दंग कर दिया। जब वो पहली बार ड्राफ्ट हुई थी तो वास्तव में कोई भी उन्हें मौका देने के पक्ष में नहीं था लेकिन यह कहना सही होगा कि उन्होंने उन सभी को गलत साबित कर दिया। कार्मेला ने भी प्रोफेशनल रैसलर बनने से पहले अपना बहुत सा समय एक चीयर लीडर के तौर पर गुजारा था। इनमे से कुछ समय उन्होंने NFL के न्यू इंग्लैंड पेट्रिओट्स के साथ और साथ ही साथ कुछ साल लॉस एंजेल्स लाकर्स के साथ लेकर गर्ल के रूप में बिताया था।
Edited by Staff Editor