WWE ने Royal Rumble पीपीवी के जरिए साल 2020 की शानदार शुरूआत की थी, हालांकि, कोरोना महामारी फैलने की वजह से WWE क्रिएटिव टीम के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई। इसके बाद कंपनी को अपने साल के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया को परफॉर्मेंस सेंटर में कराने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इस दौरान कंपनी ने यह बात पक्की की कि कई WWE फ्यूड्स जारी रहे और इसके साथ ही वह अपने पीपीवी का आयोजन समय पर करते रहे।ये भी पढ़ें: WWE की 6 अजीब जोड़ियां जो फैंस को काफी पसंद आई थीहालांकि, इस दौरान कई सुपरस्टार्स के आखिरी समय में कई सुपरस्टार्स के अनुपस्थित होने की वजह से WWE को अपने कई स्टोरीलाइंस को कैंसिल भी करना पड़ा था। ऐसा लग रहा है कि साल 2021 में इन कैंसिल किये गए फ्यूड्स को एक बार फिर शुरू किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम साल 2020 में कैंसिल किये गए ऐसे ही 5 फ्यूड्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि साल 2021 में दुबारा शुरू किये जा सकते हैं।5- लिव मॉर्गन और लाना: WWE रिलेशनशिप एंगलइस साल की शुरुआत में रुसेव, लाना और बॉबी लैश्ले के स्टोरीलाइन के दौरान लिव मॉर्गन ने लाना और बॉबी लैश्ले के वेडिंग सैगमेंट में वापसी करते हुए खुलासा किया था ।कि वह अतीत में लाना के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। इस खुलासे से सभी फैंस हैरान रह गए थे और इसके बाद लाना और लिव मॉर्गन के बीच मिनी फ्यूड देखने को मिला था, हालांकि, जल्द ही इस फ्यूड को कैंसिल कर दिया गया।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके पास क्रिएटिव कंट्रोल मौजूद हैLiv Morgan shows new moves 👀 Liv Morgan vs Lana #WWE #RAW #LivMorgan #Lana #WWERaw 👇🏻🔹https://t.co/Hn1rpyKx8N pic.twitter.com/HzCNcmOwDE— C Wrestling (@CWrestlingUK) January 28, 2020इसके बाद लिव मॉर्गन ने इनसाइड द रोप्स को दिए इंटरव्यू में इस फ्यूड के बारे में बात करते हुए कहा था कि भविष्य में इस फ्यूड को एक बार फिर शुरू किया जा सकता है। हालांकि, वर्तमान समय में ये दोनों ही विमेंस सुपरस्टार्स अलग-अलग ब्रांड्स मे हैं लेकिन कंपनी जब भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड कराना चाहेगी तो वह इन दोनों को एक ही ब्रांड में ले आएगी।