पिछले कुछ महीनों से WWE सुपरस्टार समोआ जो (Samoa Joe) ने खुद को काफी अच्छे तरीके से Raw में एक कमेंटेटर के रोल में ढाल लिया है। आपको बता दें, जो आखिरी बार 10 फरवरी, 2020 को रेड ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान 8 मैन टैग टीम मैच में लड़ते हुए नजर आए थे। इसके बाद से ही कंकशन का शिकार होने की वजह से वह एक्शन से दूर हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि समोआ जो वर्तमान समय में रेड ब्रांड में ब्रॉडकास्ट टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE का दिग्गज सुपरस्टार्स पर निर्भर रहना बिजनेस के लिए अच्छा हैपिछले साल समोआ जो ने यह बात मानी थी कि उन्हें कमेंट्री करने में काफी मजा आ रहा है, हालांकि, इस दौरान उन्होंने रिंग में वापसी की संभावनाओं से इनकार नहीं किया था। इस वक्त रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिनके साथ समोआ जो का फ्यूड देखने में काफी मजा आएगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ समोआ जो रिंग में वापसी के बाद मैच लड़ सकते हैं5- डेनियल ब्रायन और समोआ जो WWE में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैंSamoa Joe, Jushin Thunder Liger, and Daniel Bryan (2004) pic.twitter.com/UcpMtof2vo— Samster203 サミー・カラフ (@KhalafSammy) July 18, 2020डेनियल ब्रायन और समोआ जो WWE का हिस्सा बनने से पहले क्लासिक सिंगल्स मैच में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। हालांकि, WWE में उनका सामना केवल मल्टी-मैन टैग टीम मैच में हुआ था और आपको बता दें, साल 2018 में हुए गौंटलेट मैच में ब्रायन ने काउंट आउट के जरिए जो को मात दी थी।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने फैंस के सामने अपनी गलती मानीब्रायन पिछले कुछ समय में एक ऐसे दिग्गज सुपरस्टार के रोल में ढल चुके हैं जो कि कम इस्तेमाल किये गए सुपरस्टार्स को लाइमलाइट में आने का मौका देते हैं। यही कारण है कि अगर समोआ रिंग में वापसी करते हैं तो ब्रायन अपने क्रिएटिव फ्रीडम का इस्तेमाल कर उनके साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।