5 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ समोआ जो रिंग में वापसी के बाद मैच लड़ सकते हैं 

रोमन रेंस और समोआ जो की भिड़त देखने में फैंस को काफी मजा आएगा
रोमन रेंस और समोआ जो की भिड़त देखने में फैंस को काफी मजा आएगा

पिछले कुछ महीनों से WWE सुपरस्टार समोआ जो (Samoa Joe) ने खुद को काफी अच्छे तरीके से Raw में एक कमेंटेटर के रोल में ढाल लिया है। आपको बता दें, जो आखिरी बार 10 फरवरी, 2020 को रेड ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान 8 मैन टैग टीम मैच में लड़ते हुए नजर आए थे। इसके बाद से ही कंकशन का शिकार होने की वजह से वह एक्शन से दूर हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि समोआ जो वर्तमान समय में रेड ब्रांड में ब्रॉडकास्ट टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE का दिग्गज सुपरस्टार्स पर निर्भर रहना बिजनेस के लिए अच्छा है

पिछले साल समोआ जो ने यह बात मानी थी कि उन्हें कमेंट्री करने में काफी मजा आ रहा है, हालांकि, इस दौरान उन्होंने रिंग में वापसी की संभावनाओं से इनकार नहीं किया था। इस वक्त रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिनके साथ समोआ जो का फ्यूड देखने में काफी मजा आएगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ समोआ जो रिंग में वापसी के बाद मैच लड़ सकते हैं

5- डेनियल ब्रायन और समोआ जो WWE में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आ सकते हैं

डेनियल ब्रायन और समोआ जो WWE का हिस्सा बनने से पहले क्लासिक सिंगल्स मैच में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। हालांकि, WWE में उनका सामना केवल मल्टी-मैन टैग टीम मैच में हुआ था और आपको बता दें, साल 2018 में हुए गौंटलेट मैच में ब्रायन ने काउंट आउट के जरिए जो को मात दी थी।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने फैंस के सामने अपनी गलती मानी

ब्रायन पिछले कुछ समय में एक ऐसे दिग्गज सुपरस्टार के रोल में ढल चुके हैं जो कि कम इस्तेमाल किये गए सुपरस्टार्स को लाइमलाइट में आने का मौका देते हैं। यही कारण है कि अगर समोआ रिंग में वापसी करते हैं तो ब्रायन अपने क्रिएटिव फ्रीडम का इस्तेमाल कर उनके साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- समोआ जो और सैथ राॅलिंस WWE में अपने पुराने दुश्मनी को जारी रख सकते हैं

समोआ जो
समोआ जो

WWE Raw में कमेंट्री की जिम्मेदारी संभालने से पहले समोआ जो, सैथ और उनके शिष्यों के साथ फ्यूड में थे। आपको बता दें, अगस्त 2020 में जब रॉलिंस & मर्फी ने टॉम फिलिप्स पर हमला करने की कोशिश की तो समोआ ने बीच में आकर रिंग में वापसी के संकेत दिए थे।

यही नहीं, समोआ, रॉलिंस के खिलाफ मैच के लिए भी हामी भर चुके थे, हालांकि, डॉमिनिक के आगमन की वजह से यह मैच नहीं हो पाया था। आपको बता दें, समोआ और रॉलिंस आखिरी बार 2017 में वन-ऑन-वन मैच में भिड़ते हुए दिखाई दिए थे और वापसी के बाद समोआ, रॉलिंस के साथ अपनी दुश्मनी जारी रख सकते हैं।

3- समोआ जो vs बॉबी लैश्ले एक बेहतरीन मैच साबित हो सकता है

बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले वर्तमान समय में WWE में सबसे बढ़िया कद-काठी वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं और पिछले कुछ समय में वह एक डोमिनेंट चैंपियन बनकर उभरे हैं। ऐसा लग रहा है कि इस वक्त बॉबी लैश्ले को हराना काफी मुश्किल है, हालांकि, समोआ जो उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स का TNA में कई बार आमना-सामना हुआ था, हालांकि, WWE में अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड देखने को नहीं मिला है। अगर समोआ जो रिंग में वापसी करते हैं तो उनका मुकाबला बॉबी लैश्ले से कराया जा सकता है और इस फ्यूड्स से इन दोनों ही सुपरस्टार्स को काफी फायदा होने वाला है।

2- WWE में समोआ जो vs जॉन सीना का ड्रीम मैच जरूर होना चाहिए

जब समोआ जो ने साल 2017 में WWE मेन रोस्टर में कदम रखा था तो फैंस उनका मुकाबला जॉन सीना से होते हुए देखना चाहते हैं और खुद जो भी सीना के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। हालांकि, WWE में अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ड्रीम मैच देखने को नहीं मिला है।

वैसे भी, साल 2017 में एक टैग टीम मैच और सर्वाइवर सीरीज मैच के दौरान इन दोनों का आमना-सामना हो चुका है। वर्तमान समय में सीना अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और समोआ जो के खिलाफ मैच बुक करना उनके WWE में वापसी का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है।

1- वर्तमान समय में समोआ जो vs रोमन रेंस एक ब्लॉकबस्टर मैच साबित हो सकता है

समोआ जो
समोआ जो

समोआ जो और रोमन रेंस का WWE में काफी बार मुकाबला हो चुका है, हालांकि, उस वक्त द बिग डॉग एक अलग सुपरस्टार हुआ करते थे। आपको बता दें, समोआ जो हील सुपरस्टार के खिलाफ बेबीफेस रोमन रेंस के खिलाफ मैच का हिस्सा थे।

वहीं, वर्तमान समय में रोमन रेंस हील टर्न लेकर ट्राइबल चीफ बन चुके हैं। इस वक्त समोआ जो के पास वापसी करके रोमन रेंस के वर्चस्व को चुनौती देने का मौका है और अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होता है तो यह काफी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now