5 फाइट्स जो साल 2017 में जरूर होनी चाहिए

WWE के लिए 2016 कई मामलों में अच्छा रहा, और अब WWE यूनिवर्स 2017 को भी अच्छा साल बनाने की तरफ बढ़ रहा है। 2016 में एजे स्टाइल्स Vs जॉन सीना, और साशा बैंक्स Vs शॉर्लेट की फाइट्स कई मायनों में यादगार रही। क्या 2017 में भी एेसे ही मुकाबलों की अपेक्षा कर सकते है ? ब्रॉड विभाजन के बाद काफी सारे बदलाव हुए है। दोनों शो ने साल 2016 में अपने प्रोग्राम काफी अच्छे से निभाए, और अब 2017 में भी इनसे ये ही उम्मीद है कि वो इसे यादगार बनाए। इस साल के रोस्टर में कुछ आश्चर्यचकित करने वाली चीजें नजर आ सकती है। हम आपको 5 ऐसी फाइट्स दिखाते है जो 2017 में जरूर होनी चाहिए:

#5 ट्रिपल एच Vs सैथ रॉलिंस

triple hhhhhhhhhhh

इस साल ये हकीकत है कि हमें सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच का मुकबला देखने को मिल सकता है। शायद ये रैसलमेनिया से पहले भी हो सकता है, और इन दोनोें की लड़ाई से रैसलमेनिया 33 में फैंस की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ सकती है। 2016 अगस्त में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप फैटल फ़ोर वे मैच के बाद ट्रिपल एच ने आकर रोमन रेंस और सैथ रॉलिस को पैडिग्री दी थी। ट्रिपल एच उसके बाद इस बात पर नजर नहीं आए लेकिन उन्होंने रैसलमेनिया 33 के लिए दरवाजे खोल दिए थे। उधर सैथ रॉलिंस भी WWE में बेबीफेस बनने से कुछ ही दूर है, और इन दोनोें की लड़ाई काफी जबरदस्त होगी। इन दोनों का मैच काफी समय तक WWE में काम करेगा, और रैसलमेनिया 33 के मैच कार्ड में भी काफी कुछ असर कर सकता है।

#4 जॉन सीना Vs डीन एंब्रोज

deeeeeeeeeeeeeeeeeen

2014 के बाद से डीन एंब्रोज को अपर मिड कार्ड प्रतिद्वंदी के तौर पर काफी यूज किया गया है। जिस कारण डीन स्मैकडाउन लाइव में मेन इवेंट प्लेयर के तौर पर सामने आ गए। इसके बाद जल्द ही डीन एंब्रोज ब्लू ब्रांड का बेबीफेस बन गए, खासकर जॉन सीना की अनुपस्थिति में। हालांकि इस बार सीना ने वापसी के बाद रॉयल रंबल के लिए एजे स्टाइल्स को चुनौती दी है। इस मैच के बाद इन दोनों में से कोई भी एंब्रोज के साथ हील के तौर पर नजर आ सकता है। अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है कि इस बार WWE टाइटल के लिए सीना और एंब्रोज में लड़ाई हो सकती है।

#3 साशा बैंक्स Vs बेल

sasha-banks-vs.-bayley-3-1483847976-800

साल 2016 में साशा बैंक्स और बेली की लड़ाई कई मायनों में यादगार रही। लेकिन इस फ्यूड के बाद भी बेली कभी जीत नहीं पाई। बेली अपने बेबीफेस को लेकर काफी अच्छी नहीं दिख रही थी, जितना की वो पहले हील के तौर पर रही। हाल ही में बेली को रॉ विमेन चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटैंडर बनाया गया है, और उऩ्होंने रॉयल रंबल में टाइटल के लिए चैलेंज किया है। वैसे बेली का साशा से पंगा इस बार तय है, और इस बार इससे अच्छा मुकाबला और कोई नहीं बन सकता है। मेन रोस्टर में भी ये जल्द सामने आ सकता है। उम्मीद पूरी ये ही है कि, साशा इस बार बेली को ही सबसे पहले निशाना बनाएंगी, और इसके बाद कुछ नया मैजिक दिख सकता है। हालांकि बैंक्स और बेली अच्छे दोस्त है, और इन दोनों की दुश्मनी भी काफी अच्छी होगी।

#2 केविन ओवंस Vs क्रिस जैरिको

kevin-owens-and-chris-jericho-4-1483848026-800

साल 2016 में केविन ओवंस और क्रिस जैरिको ने अपनी दोस्ती से फैंस का दिल जीत लिया। क्रिस जैरिको की वजह से ओवंस कई बार यूनिवर्सल चैंपियन बने। लेकिन इस दौरान कई बार इनके बीच में काफी टैंशन भी नजर आई। अब ऐसा भी हो सकता है कि, ये दोनों एक दूसरे से जुदा हो सकते है, और ये काफी दुखदायी होगा जब ये दोनों अलग हो जाएंगे। इन दोनों की लड़ाई काफी धूम मचाएगी। रॉयल रंबल में केविन ओवंस अपना टाइटल रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे, और इसके बाद ही इन दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिल सकत है। रैसलमेनिया 33 में इन दोनों का आमना-सामना सबसे अच्छा रह सकता है। वैसे जैरिको इस समय बेबीफेस के तौर पर काम कर रहे है, और अभी तक उन्होंने अपना वर्चस्व कायम रखा है। रैसलमेनिया 33 में इन दोनों का मैच अपने आप में एक बेहतरीन मैच हो सकता है, और इससे WWE को भी काफी फायदा पहुंचेगा।

#1 एजे स्टाइल्स Vs फिन बैलर

fin balor

जॉन सीना, रोमन रेंस और डीन एंब्रोज के साथ लड़ाई कर एजे स्टाइल्स ने अपना टैलेंट दिखा दिया है। अब इसके बाद अगर उनका मुकाबला बचा है,तो बस न्यू जापान प्रो रैसलिंग के सुपरस्टार फिन बैलर से। जब 2016 में स्मैकडाउन लाइव के लिए स्टाइल्स को सलेक्ट किया गया था तो, उसी समय फिन बैलर ने भी रॉ में एंट्री मारी थी। इसके बाद स्टाइल्स चैंपियनशिप मैच जीत गए, और कई महीनों तक उन्होंने टाइटल बरकरार रखा। जो कि बैलर नहीं कर पाए। समरस्लैम के बाद बैलर इंजरी के कारण बाहर हो गए। बैलर ने दोबारा वापसी के संकेत भी दे दिए है, और अगर एक बार इन दोनों की लड़ाई हो जाए, तो ये काफी लंबे समय तक रह सकती है। उम्मीद ये है कि, 2017 में इन दोनों के बीच में ये ड्रीम मैच हो सकता है।