एक चीज जिससे हर रैसलिंग फैन सहमत होगा, वह है अपने पसंदीदा रैसलर द्वारा विरोधी को फिनिशिंग मूव देकर चित करते देखना। फ़िनिशर से जुड़े नाम भी एक प्रमुख विक्रय बिंदु है क्योंकि इसके उपयोग से लोगों में डर पैदा किया जाता है और यह रैसलर के चरित्र में गहराई लाने का काम करती है।
तो, WWE में कौन से फिनिशिंग मूव का सबसे अच्छे नाम हैं? यहां पांच सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स के नाम हैं।
(सम्माननीय जिक्र: एंड आॅफ डेज, शैटर मशीन,स्वीट चिन म्यूजिक , द लास्ट राइड)
#5 डूम्सडे डिवाइस (एलओडी)
'द लिजोन ऑफ डूम' को रैसलिंग इतिहास के सबसे प्रभावशाली टैग टीमों में से एक माना जाता है। हॉक और एनिमल तकनीकी रूप से उतने सशक्त नहीं थे, लेकिन जब एक रैसलर का गिमिक ही लोगों को मारकर निर्जीव करना हो, तो आपको हैडलोक और मूनसोल्ट लगाने की जरूरत नहीं हैं ।
इन दोनों के फिनिशिंग मूव के नाम ने इन्हें लोकप्रिय बनाने में काफी बड़ी भूमिका निभाई थी। अगर आप गौर से देखें तो 'डूम्सडे डिवाइस' मूल रूप से टॉप रोप क्लोज़लाइन है, जहां इनमें से एक अपने प्रतिद्वंदी को इलेक्ट्रिक चियर पोजिशन में उठाते थे।
हालांकि, इस मूव का नाम ही इसे सूची में जगह दिलाने के लिए काफी है। इसके अलावा इस टीम ने जिस तरह से इस मूव को किया उससे यह और विनाशकारी और दर्दनाक लगा।