#4 स्टनर (स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन)
प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास का सबसे पसंदीदा और सबसे ज्यादा पैसा बनाने वाला मूव- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का "स्टनर" है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि स्टीव ऑस्टिन इस प्रतिष्ठित फिनिशर के नाम के बिना भी काफी सफलता हासिल करते, लेकिन इसमें कुछ कमी महसूस होती।
'स्टनर' शब्द से ही वह अपने विरोधियों में खौफ पैदा करते थे और जिस तरह से दूसरे रैसलर्स (विशेषकर रॉक)इस मूव को बेचते थे, ऐसा लगता था कि वास्तव में वह दंग रह गए हैं और इस पैंतरेबाज़ी ने उनके सिर को गंभीर रूप से चोटिल किया है।
Edited by Staff Editor