#2 स्कल क्रशिंग फिनाले (द मिज़)
फर्श पर अपने दुश्मनों को सिर के बल गिराना किसी असली लड़ाई को खत्म करने का अच्छा तरीका नहीं है। आमतौर पर यह काफी बचकाना लगेगा। WWE में जीत हासिल करने के लिए मिज़ इसी मूव का इस्तेमाल करते है और इसके एक कमजोर फिनिशर के बावजूद उन्होंने काफी सफलता हासिल की है।
हालांकि जब अनाउंसर्स इस मूव के किए जाने के बाद "स्कल क्रशिंग फिनाले" कहकर चिल्लाते हैं तो ऐसा लगता है कि उनके प्रतिद्वंदी को वास्तव में मस्तिष्क रक्तस्राव का सामना करना पड़ सकता है। इस मूव के नाम ने ही इसे विश्वसनीय और प्रभावशाली बनाया है।
Edited by Staff Editor