3- ईव टोरेस मार्शल आर्ट्स इंस्ट्रक्टर
पूर्व WWE सुपरस्टार ईव टोरेस को रेसलिंग की ट्रेनिंग विंस मैकमैहन की ट्रेनिंग स्कूल ने ही दी थी। 2007 में कंपनी ने डीवा सर्च कॉम्पीटिशन का आयोजन किया था और इस कॉम्पीटिशन का ईव टोरेस ने जीता था। इसके बाद इन्होंने मेन रोस्टर में आकर डीवाज़ चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी और 2012 में इन्होंने WWE छोड़ दी थी। वर्तमान समय में यह कंपनी के परफॉर्मेंस सेंटर में विमेंस को सेल्फ-डिफेंस की ट्रेनिंग देती है।
2- जिमी वांग यांग वर्तमान समय बस चलाते हैं
जिमी वांग यांग ने WWE के क्रूजरवेट डिवीजन में काफी शानदार काम किया था लेकिन 2010 के अप्रैल महीने में इन्हें कंपनी ने रिलीज कर दिया था। कंपनी से रिलीज होने के बाद इन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया। वर्तमान समय में यह एक रेसलिंग ट्रेनिंग स्कूल चला रहे हैं और इसके साथ ही इनकी खुद की बस भी है। अपनी बस की मदद से यह टूरिस्ट को अपने शहर ओहियो की सैर कराते हैं।
1- पूर्व WWE सुपरस्टार मोली होली
मोली होली ने अपने रेसलिंग करियर में कई शानदार स्टोरीलाइन में काम किया और इसके साथ ही यह फैंस के बीच भी बहुत लोकप्रिय थी। इन्होंने 2005 में WWE छोड़ दी थी और इस समय यह मिनियापोलिस में द एकेडमी: स्कूल ऑफ प्रोफेशनल रेसलिंग में प्रमुख विमेन कोच हैं। इसके साथ ही यह बहुत ही चैरिटी संगठनो के लिए भी काम करती है।