5 गिमिक मैचेस और उनके ना दिखाए जाने की वजह

11-30-42-cena-jbl-first-blood-1498559151-500

क्या आपको WWE के गिमिक मैचेस याद हैं? मुझे तो बिल्कुल याद नहीं। मॉडर्न एरा में अधिकत्तर मैचेस गिमिक हुआ करते थे और हर एक पे पर व्यू में गिमिक मैच देखने मिलता था। करीब एक दशक से ये मैचेस WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा रही हैं। पहले केज मैचेस और बुल रोप मैचेस हुआ करते थे और अब उनकी जगह मनी इन द बैंक और एलिमिनेशन चैम्बर मैचेस ने ले ली है। लेकिन आज हम जो गिमिक देख रहे हैं उनकी संख्या में भारी गिरावट आई है। इसके पीछे की वजह है बिज़नेस और एटीट्यूड में आया बदलाव। इसे लेकर दर्शकों की मिली जुली राय है और कई इससे नाखुश भी हैं। आज हम WWE के 5 गिमिक मैचों के बारे में बात करेंगे जो हमे अब देखने नहीं मिलते:

Ad

#1 फर्स्ट ब्लड मैच

जैसा कि इसका नाम है यहां पर उस रैसलर की जीत होती है जो विरोधी का पहला खून बहा दे। दिखने में ये एकदम आसान दिखाई देता है, लेकिन कंपनी की "नो ब्लड" पॉलिसी के विरुद्ध है। रिंग में अनऑफिशल ब्लीडिंग होने पर शॉन माइकल्स पर प्रतिबंध भी लग चुका है। जैरिको टॉक शो पर माइकल्स ने माना कि उनका इरादा ज्यादा खून बहाने का नहीं था, बल्कि उसे केवल हल्की सी चोट देनी थी लेकिन उनके हाथों ज्यादा हो गया और इसलिए विंस मैकमैहन को ये कड़ा कदम उठाना पड़ा। इस घटना के पहले भी फर्स्ट ब्लड मैचों में कमी आ चुकी थी। 2008 में वन नाईट स्टैंड मैच के दौरान जॉन सीना के खिलाफ लड़ते हुए JBL ने ब्लड कैप्सूल का इस्तेमाल किया था। इस तरह का नाटक आज भी किया जा सकता है।

#2 इंफेरनो मैचेस

11-32-16-inferno-match-1498559240-500

जिस तरह से आप अपने विरोधी का खून नहीं बहा सकते, उसी तरह से आप विरोधी को आग के हवाले नहीं कर सकते। इंफेरनो मैच में यही होता है। रिंग के किनारे छोटी दीवालें होती हैं जिनसे चिंगारी निकलती है। इसकी शुरुआत एटीट्यूड एरा में हुई थी लेकिन तब तक कंपनी न्यू एरा में पहुंच गई। समरस्लैम 2013 में केन बनाम ब्रे वायट कर बीच हमे रिंग ऑफ फायर मैच देखने मिला था। यहां पर रिंग के आस पास की जगह रस्सियों में आग लगाई गई थी। लेकिन इसमें आप अपने विरोधी को आग में झुलसा नहीं सकते थे।

#3 ब्रा एंड पैंटी मैच

11-32-37-bra-panties-match-1498559317-500

एटीट्यूड एरा में ब्रा और पैंटी मैच हुआ करती थी और हमे खुशी है की आज ऐसे मैचेस देखने नहीं मिलते। इस खेल का नियम था कि आप आपके विरोधी के सभी कपड़े उतार देते हैं। सभी ! और इस मैचेस में केवल महिलाएं हिस्सा लिया करती थी। 2000 के शुरू में कई युवा लड़कों की वजह से ब्रा पैंटी मैच को WWE ने अपना हिस्सा बना लिया था। लेकिन फिर एटीट्यूड एरा और PG के समय लोगों को समझ आया कि हजारों लोगों के सामने महिलाओं को नँगा करना सही नहीं है। आज के समय महिलाओं को बराबरी का हक़ मिला हुआ है और ऐ सभी सम्मान के साथ रैसलिंग करती हैं। ये कंपनी और महिलाओं दोनों के लिए बहुत अच्छी बात है।

#4 वॉर गेम्स

11-33-04-wargames-1498559567-500

हैल इन ए शैल और एलिमिनेशन चैम्बर मैच के पहले NWA और WCW अपना अलग से मल्टी मैन केज मैच आयोजित किया करते थे। डस्टी रोड्स द्वारा शुरू किए गए इस गिमिक मैच में दो टीमें हुआ करती थी और हर टीम में चार से पांच रैसलर होते थे। सभी बड़े से स्टील केज के अंदर होते थे। हालांकि इसमें और भी कई नियम हुआ करते थे, लेकिन वॉर गेम्स काफी दिलचस्प और रोमांचक थे। दो वॉर गेम्स को डेव मेल्टज़ेर द्वारा 5 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है। ये आईडिया WCW के साथ ही खत्म हो गया। हालांकि अक्टूबर 2013 के पे पर व्यू बैटलग्राउंड में इसे कोड़ी रोड्स द्वारा वापस लेकर आने की खबर थी, लेकिन फिर ये WCW से जुड़ा हुआ था तो WWE ने इसे ज्यादा महत्व नहीं दिया।

#5 पंजाबी प्रिजन

11-33-25-big-show-punjabi-prison-1498559809-500

हमने अबतक केवल दो पंजाबी प्रिजन मैच देखे हैं और इससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं। द ग्रेट खली के घर पंजाब से जुडे इस मैच में दो बंबू के केज होते हैं। पहला एप्रन पर तो वहीं दूसरा रिंगसाइड पर। हर चार दीवारों पर दरवाजे 60 सेकंड के लिए खोले जाते हैं अगर रैसलर इसकी मांग करे तो। लेकिन एक बार वो समय खत्म हो गया तो रैसलर हमेशा के लिए अंदर बंद हो जाएगा और उसका बाहर निकलने का तरीका होगा रिंग के ऊपर चढ़कर। मैच ज्यादा रोमांचक नहीं बन पाया क्योंकि दर्शकों को दिखा नहीं कि अंदर क्या चल रहा है। पंजाबी प्रिजन मैच को लोमप्रियता नहीं मिली जैसी उम्मीद थी। पंजाबी प्रिजन मैच द ग्रेट खली से जुड़ा हुआ है और वो खुद अब WWE का हिस्सा नहीं है तो इस मैच से कोई मतलब ही नहीं बनता। हालांकि रैंडी ऑर्टन और WWE चैंपियन जिंदर महल के बीच ये मैच दोबारा देखने मिलेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications