#2 इंफेरनो मैचेस
जिस तरह से आप अपने विरोधी का खून नहीं बहा सकते, उसी तरह से आप विरोधी को आग के हवाले नहीं कर सकते। इंफेरनो मैच में यही होता है। रिंग के किनारे छोटी दीवालें होती हैं जिनसे चिंगारी निकलती है। इसकी शुरुआत एटीट्यूड एरा में हुई थी लेकिन तब तक कंपनी न्यू एरा में पहुंच गई। समरस्लैम 2013 में केन बनाम ब्रे वायट कर बीच हमे रिंग ऑफ फायर मैच देखने मिला था। यहां पर रिंग के आस पास की जगह रस्सियों में आग लगाई गई थी। लेकिन इसमें आप अपने विरोधी को आग में झुलसा नहीं सकते थे।
Edited by Staff Editor