#4 वॉर गेम्स
हैल इन ए शैल और एलिमिनेशन चैम्बर मैच के पहले NWA और WCW अपना अलग से मल्टी मैन केज मैच आयोजित किया करते थे। डस्टी रोड्स द्वारा शुरू किए गए इस गिमिक मैच में दो टीमें हुआ करती थी और हर टीम में चार से पांच रैसलर होते थे। सभी बड़े से स्टील केज के अंदर होते थे। हालांकि इसमें और भी कई नियम हुआ करते थे, लेकिन वॉर गेम्स काफी दिलचस्प और रोमांचक थे। दो वॉर गेम्स को डेव मेल्टज़ेर द्वारा 5 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है। ये आईडिया WCW के साथ ही खत्म हो गया। हालांकि अक्टूबर 2013 के पे पर व्यू बैटलग्राउंड में इसे कोड़ी रोड्स द्वारा वापस लेकर आने की खबर थी, लेकिन फिर ये WCW से जुड़ा हुआ था तो WWE ने इसे ज्यादा महत्व नहीं दिया।
Edited by Staff Editor