#5 पंजाबी प्रिजन
हमने अबतक केवल दो पंजाबी प्रिजन मैच देखे हैं और इससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं। द ग्रेट खली के घर पंजाब से जुडे इस मैच में दो बंबू के केज होते हैं। पहला एप्रन पर तो वहीं दूसरा रिंगसाइड पर। हर चार दीवारों पर दरवाजे 60 सेकंड के लिए खोले जाते हैं अगर रैसलर इसकी मांग करे तो। लेकिन एक बार वो समय खत्म हो गया तो रैसलर हमेशा के लिए अंदर बंद हो जाएगा और उसका बाहर निकलने का तरीका होगा रिंग के ऊपर चढ़कर। मैच ज्यादा रोमांचक नहीं बन पाया क्योंकि दर्शकों को दिखा नहीं कि अंदर क्या चल रहा है। पंजाबी प्रिजन मैच को लोमप्रियता नहीं मिली जैसी उम्मीद थी। पंजाबी प्रिजन मैच द ग्रेट खली से जुड़ा हुआ है और वो खुद अब WWE का हिस्सा नहीं है तो इस मैच से कोई मतलब ही नहीं बनता। हालांकि रैंडी ऑर्टन और WWE चैंपियन जिंदर महल के बीच ये मैच दोबारा देखने मिलेगा।