पिछले कुछ सालों में WWE ने दर्शकों से कई चीज़ें छुपा कर की है, चाहे बात किसी नए दोस्ती की हो या फिर दो दोस्तों के बीच बन रही दरार। मैच की बुकिंग इन रिश्तों का रुख निर्धारित किया करती थी और फिर इसी से आगे फिउड बढ़ता था। कई बार दर्शकों को छील टर्न की भनक नहीं लगती। जैसे रैसलमेनिया मैच में ब्रेट हार्ट और स्टीव ऑस्टिन का डबल टर्न। या फिर तब जब ट्रिश स्ट्रेटस क्रिस जेरिको पर टर्न हुई थी। हालांकि कई बार दो दोस्तों के बीच बढ़ रही दरार दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन वैसा हमेशा नहीं होता जैसा दिखाया जा रहा है। दोस्त अक्सर अपने बीच मामला सुलझा लेते हैं। जहाँ WWE में कुछ ही पलों में दोस्ती टूट जाती है लेकिन उसका असर लम्बा एयर गहरा होता है। इसके पीछे का उद्देश्य हमेशा स्वार्थी होता है जिसके बाद दोनों के बीच कई फिउड्स होते हैं। वे WWE के 5 हील टर्न है जिसकी हमे कल्पना नहीं थी और इन्हें होते हुए देखकर हम सब हैरान रह गए। #5 क्रिस जेरिको (एजे स्टाइल्स पर टर्न) जब एजे स्टाइल्स WWE से जुड़े तब दर्शकों को बेहद ख़ुशी हुई उन्होंने उन्होंने स्टाइल्स के कई रोल को लेकर बहुत कल्पना की थी। रॉयल रम्बल पर डेब्यू करने के बाद रिंग के बीच में उनके और केविन ओवन्स के बीच लड़ाई हुई, जिसे देखकर दर्शकों को ऐसा लगा अब दोनों स्टार्स के बीच फिउड होने की कई संभावना दिखाई दीं। इसके तुरंत बाद उनका पहला सोलो मैच क्रिस जेरिको के साथ था। दोनों के बीच मैच में प्रतिस्पर्धात्मक प्रकृति ऐसी थी जिसे देखकर ऐसा लगा ही नहीं की के कोई फिउड है, मानो उनके बीच सालों पुरानी दुश्मनी चल रही हो। लेकिन सभी को हैरानी तब हुई जब दोनों ने दुश्मनी छोड़कर एक टीम बना ली। Y2AJ के टीम की जल्द ही लोकप्रियता बढ़ने लगी और इस जोड़ी से बाकि टीमों को समस्या होने लगी। लेकिन न्यू डे के हाथों ख़िताब हारने के बाद जलन के कारण सभी को हैरान करते हुए जेरिको ने स्टाइल्स पर हमला शुरू कर दिया और टीम को तोड़ दिया। इसके बाद दोनों के बीच फिउड की शुरुआत हुई जो रैसलमेनिया तक चली। #4 सैथ रॉलिन्स (शील्ड के बाकी सदस्य) हाल ही के दिनों में सबसे लोकप्रिय कोई स्टेबल रही है तो वो है द शील्ड। सैथ रॉलिन्स, डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेन्स को मिलाकर बनाई गई इस टीम में सभी युवा रैसलर्स थे जो कंपनी के टॉप तक पहुंची। लेकिन साल 2013 के अंत और 2014 के शुरू के महीनों में टीम बिखरी सी नज़र आई। ऐसा लगा कहीं ये टीम टूट न जाये। उस समय ऐसा लग रहा था कि डीन एम्ब्रोज़ अपने टीम से बगावत न कर लें। उनके टर्न होने की सबसे अधिक सम्भावना थी। जून 2014 के एक्सट्रीम रूल्स में एवोलुशन के खिलाफ जीत दर्ज कर के तीनों संयुक्त दिखाई दिए। लेकिन उसका अगली रात मंडे नाईट रॉ पर शील्ड के तीनों सदस्य रिंग में मजबूती से खड़े थे और ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन रिंग की ओर बढ़ रहे थे। वहाँ पहुँच कर द गेम ने कहा उनके पास प्लान B भी है। उस समय रॉलिन्स चेयर लेकर खड़े थे और तभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी वो हुआ। रॉलिन्स ने चेयर से डीन एम्ब्रोज़ के चेहरे की हवाईयां उड़ाते हुए रोमन रेन्स पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ पर हमला करना शुरू कर दिया। इस घटना को देखकर सभी दर्शक भी चौंक उठे। #3 केविन ओवन्स (सेमी जेन पर) NXT में आने के बाद केविन ओवन्स की काफी चर्चा हुई थी। उनके प्रमोशन के वीडियो पर सभी ने चीयर किया और उनके डेब्यू पर भी सभी ने चीयर किया। सीजे पार्कर के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में पार्कर के हाथों ओपन पाम स्ट्राइक से ओवन्स का नाम टूट गया। इसकी आवाज दर्दनाक थी। उसी शाम सेमी का मुकाबला एड्रिअन नेविल से NXT चैंपियनशिप के लिए था और ये उनका आखरी मौका था। ये बात पक्की थी इस मैच के बाद जेन की पहचान बनने वाली थी। मैच के बाद जेन विजेता के रूप में ख़िताब लेकर बाहर निकलें। इस इवेंट का जश्न मनाना चाहिए था और इसपर पूरा लॉकर रूम खुश था। मैच के बाद जेन के दोस्त केविन ओवन्स आएं और दोनों ने गले मिलकर एक-दूसरे को बढ़ाई दी। जब सब जाने लगे तब ओवन्स ने अपने दोस्त को ज़मीन पर धकेला और उन्हें बेरहमी से मारने लगे। नए चैंपियन को समझ नहीं आया की हो क्या रहा है। #2 एजे स्टाइल्स (जॉन सीना पर) द फेनोमिनल वन को सबसे बड़े रैसलिंग प्रमोशन के रिंग में देखना, सपने का सच होने था। लेकिन WWE के साथ करार करने के बाद दर्शकों की बेचैनी बढ़ी और वे कहने लगे की 'क्या होगा अगर स्टाइल्स की भिड़ंत.....से हो'। इसके बाद ये फैंटेसी बुकिंग नहीं रही, दुनिया के एक बड़े रैसलर का सामना कंपनी के टॉप स्टार्स से होगा ये पक्का था। अब जब वे WWE में आ ही चुके थे तो उनके मैचों की संभावना भी बढ़ चुकी थी। शुरू में स्टाइल्स का सामना क्रिस जेरिको, रोमन रेन्स और केविन ओवन्स से हुआ। लेकिन दर्शक एक मैच देखने के लिए इछुक थे। वे जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की भिड़ंत देखना चाहते थे। दोनों बिल्कुल एक जैसे हैं, उम्र और अनुभव भी बराबर है, लेकिन अगल-अलग प्रमोशन में होने कर कारण कभी उनका सामना नहीं हुआ। जब दोनों सामने-सामने आएं तब उनके बीच एक दूसरे के लिए सम्मान दिखाई दिया। लेकिन फिर जब कार्ल एंडरसन और डॉक गैलोज़ रिंग में आएं तब ऐसा लगा की वे स्टाइल्स और सीना पर हमला करने आएं हैं। लेकिन इसके उल्ट स्टाइल्स ने सीना पर हमला करते हुए 15 बार के चैंपियन को मारा। #1 पॉल हेमन (सीएम पंक पर) WWE में एक जोड़ी थी जिनके रिश्ते में बड़ी गहराई थी। वो जोड़ी थी सीएम पंक और पॉल हेमन की। दोनों की जोड़ी बड़ी खतरनाक थी। चाहे बात रायबैक को मुर्ख दिखाने की हो या फिर रैसलमेनिया के पहले अंडरटेकर के खिलाफ पंक के लीड अप मैच में पॉल बेयरर की स्मृति खराब करने का काम हो, इन दोनों ने सबकुछ किया। पंक के बारे में एक बार हेमन ने कहा था, "वो मेरे दुनिया के सबसे अच्छे दोस्त हैं।" रैसलमेनिया के बाद पंक ने थोड़ा समय दूर बिताया और जब वें आएं तो उनमें बदलाव देखा गया। इतने समय दूर रहने के बाद भी दर्शकों को उम्मीद थी की दोनों की दोस्ती बनी रहेगी। मनी इन द बैंक लैडर मैच में पंक ने हेमन को पीछे रहने को कहा और कहा कि वे इसे संभाल लेंगे। मैच के अंत में हेमन हाथ में सिंगापुर छड़ी लेकर आएं और कहा कि वे वहां पर अपने खास दोस्त को बचाने आएं हैं। लेकिन जैसे जैसे पंक लैडर के करीब पहुंचे, हेमन ने उनपर छड़ी से हमला शुरू कर दिया। इस लम्हे की किसी भी दर्शक को भनक नहीं लगी।