हाल ही के दिनों में सबसे लोकप्रिय कोई स्टेबल रही है तो वो है द शील्ड। सैथ रॉलिन्स, डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेन्स को मिलाकर बनाई गई इस टीम में सभी युवा रैसलर्स थे जो कंपनी के टॉप तक पहुंची। लेकिन साल 2013 के अंत और 2014 के शुरू के महीनों में टीम बिखरी सी नज़र आई। ऐसा लगा कहीं ये टीम टूट न जाये। उस समय ऐसा लग रहा था कि डीन एम्ब्रोज़ अपने टीम से बगावत न कर लें। उनके टर्न होने की सबसे अधिक सम्भावना थी। जून 2014 के एक्सट्रीम रूल्स में एवोलुशन के खिलाफ जीत दर्ज कर के तीनों संयुक्त दिखाई दिए। लेकिन उसका अगली रात मंडे नाईट रॉ पर शील्ड के तीनों सदस्य रिंग में मजबूती से खड़े थे और ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन रिंग की ओर बढ़ रहे थे। वहाँ पहुँच कर द गेम ने कहा उनके पास प्लान B भी है। उस समय रॉलिन्स चेयर लेकर खड़े थे और तभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी वो हुआ। रॉलिन्स ने चेयर से डीन एम्ब्रोज़ के चेहरे की हवाईयां उड़ाते हुए रोमन रेन्स पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ पर हमला करना शुरू कर दिया। इस घटना को देखकर सभी दर्शक भी चौंक उठे।