NXT में आने के बाद केविन ओवन्स की काफी चर्चा हुई थी। उनके प्रमोशन के वीडियो पर सभी ने चीयर किया और उनके डेब्यू पर भी सभी ने चीयर किया। सीजे पार्कर के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में पार्कर के हाथों ओपन पाम स्ट्राइक से ओवन्स का नाम टूट गया। इसकी आवाज दर्दनाक थी। उसी शाम सेमी का मुकाबला एड्रिअन नेविल से NXT चैंपियनशिप के लिए था और ये उनका आखरी मौका था। ये बात पक्की थी इस मैच के बाद जेन की पहचान बनने वाली थी। मैच के बाद जेन विजेता के रूप में ख़िताब लेकर बाहर निकलें। इस इवेंट का जश्न मनाना चाहिए था और इसपर पूरा लॉकर रूम खुश था। मैच के बाद जेन के दोस्त केविन ओवन्स आएं और दोनों ने गले मिलकर एक-दूसरे को बढ़ाई दी। जब सब जाने लगे तब ओवन्स ने अपने दोस्त को ज़मीन पर धकेला और उन्हें बेरहमी से मारने लगे। नए चैंपियन को समझ नहीं आया की हो क्या रहा है।