द फेनोमिनल वन को सबसे बड़े रैसलिंग प्रमोशन के रिंग में देखना, सपने का सच होने था। लेकिन WWE के साथ करार करने के बाद दर्शकों की बेचैनी बढ़ी और वे कहने लगे की 'क्या होगा अगर स्टाइल्स की भिड़ंत.....से हो'। इसके बाद ये फैंटेसी बुकिंग नहीं रही, दुनिया के एक बड़े रैसलर का सामना कंपनी के टॉप स्टार्स से होगा ये पक्का था। अब जब वे WWE में आ ही चुके थे तो उनके मैचों की संभावना भी बढ़ चुकी थी। शुरू में स्टाइल्स का सामना क्रिस जेरिको, रोमन रेन्स और केविन ओवन्स से हुआ। लेकिन दर्शक एक मैच देखने के लिए इछुक थे। वे जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की भिड़ंत देखना चाहते थे। दोनों बिल्कुल एक जैसे हैं, उम्र और अनुभव भी बराबर है, लेकिन अगल-अलग प्रमोशन में होने कर कारण कभी उनका सामना नहीं हुआ। जब दोनों सामने-सामने आएं तब उनके बीच एक दूसरे के लिए सम्मान दिखाई दिया। लेकिन फिर जब कार्ल एंडरसन और डॉक गैलोज़ रिंग में आएं तब ऐसा लगा की वे स्टाइल्स और सीना पर हमला करने आएं हैं। लेकिन इसके उल्ट स्टाइल्स ने सीना पर हमला करते हुए 15 बार के चैंपियन को मारा।