WWE में एक जोड़ी थी जिनके रिश्ते में बड़ी गहराई थी। वो जोड़ी थी सीएम पंक और पॉल हेमन की। दोनों की जोड़ी बड़ी खतरनाक थी। चाहे बात रायबैक को मुर्ख दिखाने की हो या फिर रैसलमेनिया के पहले अंडरटेकर के खिलाफ पंक के लीड अप मैच में पॉल बेयरर की स्मृति खराब करने का काम हो, इन दोनों ने सबकुछ किया। पंक के बारे में एक बार हेमन ने कहा था, "वो मेरे दुनिया के सबसे अच्छे दोस्त हैं।" रैसलमेनिया के बाद पंक ने थोड़ा समय दूर बिताया और जब वें आएं तो उनमें बदलाव देखा गया। इतने समय दूर रहने के बाद भी दर्शकों को उम्मीद थी की दोनों की दोस्ती बनी रहेगी। मनी इन द बैंक लैडर मैच में पंक ने हेमन को पीछे रहने को कहा और कहा कि वे इसे संभाल लेंगे। मैच के अंत में हेमन हाथ में सिंगापुर छड़ी लेकर आएं और कहा कि वे वहां पर अपने खास दोस्त को बचाने आएं हैं। लेकिन जैसे जैसे पंक लैडर के करीब पहुंचे, हेमन ने उनपर छड़ी से हमला शुरू कर दिया। इस लम्हे की किसी भी दर्शक को भनक नहीं लगी।