प्रोफेशनल रैसलिंग वर्ल्ड में कुछ न कुछ गड़बड़ी है। जब टॉप बेबीफेस को फैंस द्वारा चियर्स नहीं मिलती हैं। उन्हें हफ्ते दर हफ्ते क्राउड द्वारा बू किया जाता है। WWE का फार्मूला काफी सिंपल हैं। बेबीफेस जिन्हें हमेशा फैंस का सपोर्ट मिलता है, हल्क होगन से लेकर स्टोन कोल्ड इसके उदहारण है। और हील, जो विलेन का किरदार निभाते हैं और जिन्हें फैंस पसंद नहीं करते। लेकिन WWE रोमन रेंस को प्रोफेशनल रैसलिंग का चेहरा बनने को लेकर पुश कर रहा है, लेकिन उनके लिए वह सपोर्ट लाने में असफल रहा है और यह एक चिंता का विषय है।
आइये नज़र डालते हैं उन 5 रैसलर्स पर जिन्हें जल्द से जल्द हील टर्न होना चाहिए।
साशा बैंक्स
1 / 5
NEXT
Published 24 Jun 2017, 11:07 IST