#2 बडी मर्फी
एलिस्टर ब्लैक को एक समय पर बडी मर्फी के सामने काफी बुरी तरह से दिखाया गया था। उसकी एक बड़ी वजह थी बडी का सैथ के साथ काम करना जिसमें वो अपने विरोधियों की आँखों पर अटैक कर रहे थे। एलिस्टर ने उस स्थिति का सामना किया है और वो अपने पुराने विरोधियों से लड़ना पसंद करेंगे।
इसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि बडी इस समय टीवी से नदारद हैं और ये कहानी उन्हें दोबारा से टीवी पर समय प्रदान करेगी। बडी और एलिस्टर के पास वो हुनर है कि ये जितनी बार भी लड़ते हैं उतनी बार रिंग में धमाल ही करते हैं। WWE इस मौके को गंवाना नहीं चाहेगी क्योंकि ये किसी के लिए फायदेमंद नहीं होगा।
#1 ऐज
ऐज हर कहानी को बेहद सलीके से दिखाते हैं और इस दौरान वो अपने विरोधी को भी काम करने का मौका देते हैं। ये बात हमने WrestleMania 37 के लिए हो रहे बिल्डअप के दौरान देखी थी लेकिन ऐज इस शो के बाद से रिंग से दूर हैं। एलिस्टर ब्लैक भी इसी तरह का काम करते हैं जो इन दोनों को एक दूसरे के लिए एकदम उपयुक्त विरोधी बनाता है।
एलिस्टर ब्लैक और ऐज जब रिंग में होंगे तो वो ब्लैक के किरदार के लिए एक बड़ा पल होगा। अगर वो ऐज को हरा देते हैं तो ये उनके किरदार और इस नई शुरुआत को फायदा पहुँचाएगा। एलिस्टर को एक ऐसे विरोधी की जरूरत है जो उन्हें काम करने का मौका भी दे और उन्हें आगे भी बढ़ाए और ऐज ये दोनों काम आराम से कर सकते हैं।