#4 जिंदर महल को चैंपियन बने रहने देना
Ad
जब जिंदर महल ने पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती तो WWE द्वारा उठाए इस साहसी कदम को हम सभी ने सराहा। लेकिन तबसे ख़िताब की वैल्यू गिरते गयी है। इसमें जिंदर महल की कोई गलती नहीं है क्योंकि उन्हें जो करने मिल रहा है उसमें वो अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें जो लाइनें मिल रही है उसमें क्रिएटिव लाइन की भारी कमी है। इसमें बदलाव लाने की सख्त जरूरत है। हमे ये नहीं पता कि शिंस्के नाकामुरा इसके लिए सही विकल्प हैं या नहीं लेकिन जिंदर महल को हराने के लिए शिंस्के नाकामुरा सामने खड़े और वो ही ये काम कर सकते हैं। हाल ही में WWE ने अपने लाइव इवेंट के लिए भारतीय दौरे की घोषणा की है और जिंदर महल अपने देश के दर्शकों के सामने ख़िताब वापस जीतकर सभी को खुश कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor